एक्टर शाहिद कपूर का करियर इस समय सरपट दौड़ रहा है. कबीर सिंह के हिट होने के बाद से एक्टर को कई बेहतरीन फिल्मों का ऑफर मिल रहा है. उन्हें हर बड़ा डायरेक्टर अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है. खबरें तो ऐसी भी हैं कि शाहिद ने अपनी फीस में भारी बढ़ोत्तरी की है. इस बीच अब एक और ऐसी खबर सामने आ रही है जो जान शाहिद के फैन्स खासा खुश हो जाएंगे.
शाहिद ने साइन की 100 करोड़ की डील?
एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक शाहिद कपूर बहुत जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. शाहिद ने ओटीटी प्लेयर नेटफ्लिक्स संग स्पेशल डील की है. ये डील 100 करोड़ की बताई जा रही है. नेटफ्लिक्स के साथ शाहिद ने एक टाइ अप किया है जिसके तहत वे कई फिल्म और सीरीज में नजर आ सकते हैं. अभी तक इस बारे में शाहिद कपूर ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये डील फाइनल हो गई है. अगर ऐसा हो जाता है तो ये ना सिर्फ शाहिद कपूर के लिए फायदे का सौदा होगा बल्कि उस नेटफ्लिक्स के लिए राहत की खबर होगी. लंबे समय से नेटफ्लिक्स एक हिट फिल्म या सीरीज के इंतजार में हैं. ऐसे में शाहिद संग काम कर उस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है.
जर्सी फिल्म की कर रहे तैयारी
कोरोना काल में कई सेलेब्स ने ओटीटी का रुख किया है. अमिताभ से लेकर अभिषेक बच्चन तक, कई सितारों ने अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया है. अब शाहिद भी उसी दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं. वर्क फ्रंट पर अभी शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर का रोल प्ले कर रहे हैं.