scorecardresearch
 

बीवी-बच्चों में किसे संभालना ज्यादा मुश्किल? शाहिद कपूर ने दिया मजेदार जवाब

प्रोफेशनल फ्रंट पर हमेशा डेडिकेट होकर काम करने वाले शाहिद कपूर पर्सनल लाइफ के लिए क्वालिटी टाइम भी निकाल लेते हैं और इसी के साथ वे फैंस से भी इंटरैक्ट करने का समय निकाल लेते हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने आस्क मी एनीथिंग सेशन के तहत फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
X
फैमिली संग शाहिद कपूर
फैमिली संग शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर शाहिद ने दिया फैंस के सवालों का जवाब
  • शख्स ने पूछा बीवी बच्चों में किसे संभालना मुश्किल
  • समांथा संग करना चाहते हैं काम

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर सभी के फेवरेट हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शाहिद कपूर अपने कूल नेचर के लिए जाने जाते हैं. वे ऐसे एक्टर हैं जो कंट्रोवर्सी में भी कभी नहीं फंसते और लाइमलाइट से भी दूरी बनाकर रखते हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर हमेशा डेडिकेट होकर काम करने वाले शाहिद कपूर पर्सनल लाइफ के लिए क्वालिटी टाइम भी निकाल लेते हैं और इसी के साथ वे फैंस से भी इंटरैक्ट करने का समय निकाल लेते हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने आस्क मी एनीथिंग सेशन के तहत फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

मीरा से जुड़े सवाल पर शाहिद का फनी रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का ह्यूमर आपने फिल्मों में तो देखा ही होगा मगर रियल लाइफ में भी उनकी हाजिरजवाबी का कोई जवाब नहीं है. वे अपने फनी अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में एक्टर से एक शख्स ने ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका सटीक जवाब शाहिद ने दिया. और उनका ये जवाब देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही. शख्स ने शाहिद से पूछा कि घर में बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल होता है कि पत्नी को. इसका जवाब देते हुए शाहिद ने कहा- लगता है आपकी शादी नहीं हुई है अभी.

 

फैमिली मैन 2 में कैसी लगी समांथा की एक्टिंग?

इसके अलावा एक शख्स ने पूछा कि उन्हें फैमिली मैन 2 में समांथा की एक्टिंग कैसी लगी. इसपर शाहिद ने कहा कि- बहुत अच्छी लगी. मैं कभी उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगा. एक शख्स ने पूछा कि क्या वे सूर्यवंशी मूवी देखना चाहेंगे. इसका जवाब देते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि क्यों नहीं. मैं थियेटर्स के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. कई लोगों ने उनके रोल कबीर सिंह की तारीफ की. एक्टर ने सभी को शुक्रिया कहा और सभी को ढेर सारा प्यार भेजा.

Advertisement

बर्थडे से पहले जोधपुर पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, क्या शादी का है प्लान?

कंट्रोवर्सी में रही थी फिल्म कबीर सिंह

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर के पास इस समय ज्यादा फिल्में नहीं हैं. वे फिल्म जर्सी में नजर आएंगे जो क्रिकेट पर आधारिक है और एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इससे पहले पिछली बार  वे फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी के अपोजिट नजर आए थे. ये मूवी कंट्रोवर्सी में भी रही थी.

Advertisement
Advertisement