scorecardresearch
 

शाहिद कपूर को इंडस्ट्री में हुए 18 साल, फोटो शेयर कर फैंस को कहा धन्यवाद

सेल्फी फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा-आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. 18 साल पूरे होना हमेशा खास रहा है. बदलाव बनिए. आभारी होने के लिए हर संभव पल खोजें. इसे आप सभी गिनें. कल ही आज है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

एक्टर शाहिद कपूर ने हिट फिल्म इश्क विश्क से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म को केन घोष ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने 18 साल पूरे कर लिए हैं. मूवी से शाहिद कपूर हिट हो गए थे. उन्होंने बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. अब शाहिद कपूर ने भी इस मौके पर एक सेल्फी शेयर की है.

Advertisement

शाहिद कपूर ने शेयर की सेल्फी फोटो
सेल्फी फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा-आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. 18 साल पूरे होना हमेशा खास रहा है. बदलाव बनिए. आभारी होने के लिए हर संभव पल खोजें. इसे आप सभी गिनें. कल ही आज है.
 
शाहिद के इस पोस्ट पर तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं. उनकी मां नीलिमा अजीज ने पोस्ट कर लिखा- लवली...मुझे अपने डार्लिंग बेटे पर गर्व है, आने वाले शानदार 18 सालों के लिए...आशीर्वाद. मदर्स डे के मौके पर शाहिद ने अपनी मां के लिए पोस्ट डेडीकेट की थी.

 बॉलीवुड में एंट्री को तैयार दीपक तिजोरी की बेटी, इंस्टाग्राम पर छाया ग्लैमरस अंदाज

फिल्म इश्क-विश्क की बात करें तो इसमें अमृता राव शाहिद के अपोजिट रोल में थीं. इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वर्क फ्रंट पर, शाहिद जब वी मेट, पद्मावत, आर राजकुमार, विवाह, उड़ता पंजाब, चुप चुप के, फटा पोस्टर निकला हीरो, दिल बोले हडिप्पा जैसी फिल्में कर चुके हैं. 

Advertisement

मदर्स डे पर बेटी संग ऐश्वर्या ने शेयर की अनसीन फोटोज, बेहद क्यूट नजर आईं नन्ही आराध्या

पिछली बार वो फिल्म कबीर सिंह में दिखे थे. इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. इसे शानदार सफलता मिली थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट में वो फिल्म जर्सी में दिखेंगे. ये साउथ की इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है.
 

 

Advertisement
Advertisement