scorecardresearch
 

'देवा' को एडवांस बुकिंग में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, शाहिद की टॉप 5 ओपनिंग में जगह बना पाएगी फिल्म?

'देवा' की एडवांस बुकिंग इतनी धीमी होने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि रिलीज वाले दिन के करीब 10 दिन पहले से फिल्म का प्रमोशन बहुत जोरदार होना चाहिए था, जबकि हुआ ठीक उल्टा. ऐसे में फिल्म को अच्छी शुरुआत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी रिव्यूज और शुरुआती शोज देखकर निकली जनता पर है.

Advertisement
X
'देवा' में शाहिद कपूर
'देवा' में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही लोग इस फिल्म का इंतजार करने लगे थे. उनके लुक से ही साफ था कि वो कुछ धमाकेदार करने जा रहे हैं. 'देवा' का टीजर आया तो उसमें शाहिद पूरी तरह छाए हुए थे. ताबड़तोड़ एक्शन के साथ एकदम हाई एनर्जी में नजर आ रहे कॉप का रोल निभा रहे शाहिद बेहतरीन लगे. 

Advertisement

टीजर का असर ऐसा हुआ कि लोग ट्रेलर के लिए टकटकी लगाकर बैठ गए और इस बार शाहिद के साथ कहानी का सस्पेंस भी दमदार लगा. फिल्म का एक गाना 'भसड़ मचा' भी आया और पॉपुलर हुआ. लेकिन जैसे-जैसे रिलीज डेट पास आती गई, वैसे-वैसे फिल्म की चर्चा ठंडी पड़ती गई. माहौल ऐसा है कि 'देवा' की रिलीज में पूरे 24 घंटे भी नहीं बचे और फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत ठंडी चल रही है. 

'देवा' की एडवांस बुकिंग और ओपनिंग कलेक्शन
शाहिद की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई थी. सैकनिल्क के अनुसार गुरुवार दोपहर तक फिल्म के करीब 32 हजार टिकट ही एडवांस में बुक हुए हैं. बुक हो चुकी सीटों के साथ थिएटर्स की ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ दिया जाए, तो 'देवा' ने 1.7 करोड़ का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. इस आंकड़े के हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो 'देवा' पहले दिन 5-6 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कलेक्शन करने वाली है. 

Advertisement
'देवा' में शाहिद कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'देवा' को एक मास फिल्म की तरह प्रमोट किया गया है और इस लिहाज से फिल्म के लिए पहले दिन डबल डिजिट में ओपनिंग कलेक्शन से चूकना, बहुत अच्छा नहीं है. 'देवा' की एडवांस बुकिंग इतनी धीमी होने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि रिलीज वाले दिन के करीब 10 दिन पहले से फिल्म का प्रमोशन बहुत जोरदार होना चाहिए था, जबकि हुआ ठीक उल्टा. ऐसे में फिल्म को अच्छी शुरुआत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी रिव्यूज और शुरुआती शोज देखकर निकली जनता पर है. अगर शुक्रवार सुबह के शोज से जनता का रिएक्शन पॉजिटिव रहा, तो दोपहर बाद 'देवा' की ऑडियंस बढ़ सकती है.  

शाहिद की फिल्मों की बेस्ट ओपनिंग 
'देवा' से पहले शाहिद की आखिरी रिलीज 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (2024) थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. 2016 में आई उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' (10 करोड़) और 2013 में आई 'आर राजकुमार' (10.20 करोड़) डबल डिजिट तक पहुंची थीं. 

शाहिद कपूर की टॉप ओपनिंग वाली फिल्में

शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप में गिनी जाने वाली फिल्मों में से एक 'शानदार' ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर नेगेटिव रिव्यूज और जनता के नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से ये फिल्म नाकाम साबित हुई. शाहिद के सोलो लीड रोल वाली फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग 'कबीर सिंह' (2019) से आई थी, जिसने पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. ओवरऑल शाहिद के करियर में सबसे बड़ा कलेक्शन 'पद्मावत' (2018) के नाम है, जिसकी कमाई पहले दिन 24 करोड़ थी. 

Advertisement

'देवा' की एडवांस बुकिंग जिस तरह चल रही है, उस हिसाब से तो इसका शाहिद के टॉप 5 कलेक्शन में जगह बना पाना मुश्किल लगता है. हालांकि, तारीफों के दम पर फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने का अच्छा मौका है. रिपोर्ट्स के हिसाब से 'देवा' का बजट 50 करोड़ है और पहले वीकेंड में अगर जनता की तारीफें मिल गईं तो ये फिल्म आगे तगड़ा कमाल कर सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement