सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 की कमाई की आंधी इतनी तेज चल रही है कि उसमें शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी डगमगाती हुई दिखाई दे रही है. कई रुकावटों के बाद शाहिद और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में शाहिद की एक्टिंग और कहानी को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बिजनेस काफी ठंडा है.
दूसरे दिन जर्सी ने कमाए इतने करोड़
धीमी ओपनिंग के बाद शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई कर अपना खाता खोला था, जो उम्मीद से काफी कम रहा. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी उछाल देखने को मिली. ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala के मुताबिक, जर्सी का दूसरे दिन का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है. ऐसे में देखा जाए तो शाहिद की फिल्म ने दो दिनों में कुल 9.50 करोड़ की कमाई की है.
श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari का गॉर्जियस लुक, स्ट्रैपलेस ड्रेस में ढाया कहर
Early estimates for Apr 23rd - Saturday.. Hindi
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 24, 2022
All-India Nett:
1. #KGFChapter2 - ₹ 17.50 Crs
2. #Jersey - ₹ 5.50 Crs
Lock Upp: Kangana Ranaut ने Azma Fallah से मांगी माफी, बोलीं- आपके साथ जो हुआ...
बॉक्स ऑफिस पर कायम है केजीएफ 2 दबदबा
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखकर तो साफ नजर आ रहा है कि यश की केजीएफ: चैप्टर 2 शाहिद की जर्सी को धूल चटा रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि केजीएफ 2 का हिंदी वर्जन दूसरे वीकेंड तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है. केजीएफ 2 की कमाई तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है.
जर्सी में शाहिद कपूर क्रिकेटर बने हैं. ये फिल्म साउथ की हिट मूवी जर्सी की रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर ने ही हिंदी वर्जन को भी बनाया.जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नजर आए. वीकेंड पर तो जर्सी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में फिल्म कमाई के मामले में कुछ अच्छा करती है या नहीं.