scorecardresearch
 

Mira Rajput की गर्लगैंग संग ट्र‍िप से Shahid Kapoor को हुई जलन? बनाया ऐसा प्लान

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके बारे में आपको आगे बतायेंगे. पर उससे पहले मीरा राजपूत के बारे में जान लीजिये. असल में कुछ दिन पहले ही मीरा अपनी गर्ल गैंग के साथ दुबई ट्रिप गईं थीं. जहां से उन्होंने कई स्टोरीज और पिक्चर्स शेयर की थीं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर, कुणाल खेमू
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर, कुणाल खेमू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉयज ट्रिप पर निकले शाहिद
  • कुणाल-ईशान भी साथ आये नजर

क्या शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) को किया कॉपी? अब तक आपने एक्ट्रेसेस को एक-दूसरे को कॉपी करते बहुत बार सुना होगा. इसलिये शाहिद वाली लाइन थोड़ी अटपटी लग सकती है. पर जब आपको भी शाहिद कपूर की नई अपडेट पता चलेगी, तो आप वही सोचेंगे, जो हमने लिखा है. अभी भी नहीं समझे ना?  तो चलिये थोड़ा डिटेल में समझा देते हैं. 

Advertisement

बॉयज ट्रिप पर निकले शाहिद
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके बारे में आपको आगे बतायेंगे. पर उससे पहले मीरा राजपूत के बारे में जान लीजिये. असल में कुछ दिन पहले ही मीरा अपनी गर्ल गैंग के साथ दुबई ट्रिप गईं थीं. जहां से उन्होंने कई स्टोरीज और पिक्चर्स शेयर की थीं. इधर मीरा दुबई ट्रिप पर गईं. उधर शाहिद ने भी अपने बॉयज के घूमने का प्लान बना डाला. 

Thar Movie Review: थार की कमजोर कड़ी हैं अनिल कपूर, नाकाम है हॉलीवुड रंग देने का जुगाड़

अब आते हैं शाहिद की इंस्टाग्राम पोस्ट पर. शाहिद ट्रिप पर निकलें हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके दी है. इंस्टाग्राम पोस्ट में शाहिद कपूर के साथ कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) भी नजर आ रहे हैं. शाहिद ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, बॉयज विद देयर टॉयज!! शाहिद अपने बॉयज के साथ कहां घूमने निकले हैं. इस बारे में तो नहीं पता है. पर इतना कंफर्म है कि ये सारे लोग बाइक से अपना आगे का सफर तय करने वाले हैं. अरे पीछे खड़ी गाड़ियों से इतना तो समझा ही जा सकता है ना. 

Advertisement

खतरे में पाकिस्तानी सिनेमा! 5 Pakistani फिल्में हुईं साइडलाइन, बौखलाए मेकर्स ने उठाई आवाज

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब शाहिद बाइक से दोस्तों संग ट्रिप पर निकले हैं. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर पता चलता है कि वो एक घुमक्कड़ी इंसान हैं. वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहिद हाल ही में स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी में नजर आये थे. शाहिद की फिल्म को फैंस का मिला-जुला रिव्यू मिला था. वैसे एक बात बताओ शाहिद की फोटो देख कर आपका भी ट्रिप पर जानें का मन हो गया क्या?

Advertisement
Advertisement