scorecardresearch
 

Jersey Box Office Collection Day 1: KGF 2 की 'सुनामी' में डूबी जर्सी, शाहिद की फिल्म की धीमी शुरुआत, रहा फ्लॉप शो

Jersey Box Office Collection Day 1: KGF 2 की सुनामी के बीच रिलीज होकर जैसे जर्सी ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है. इस वक्त कोई और मूवी नहीं बस KGF 2 ही लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. जर्सी को पहले दिन थियेटर में कम दर्शक मिले. जानें शाहिद की फिल्म जर्सी ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए.

Advertisement
X
शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर
शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जर्सी ने पहले दिन कमाए कितने करोड़?
  • फिल्म में क्रिकेटर बने हैं शाहिद

सिनेमाघरों में साउथ इंडियन फिल्मों की बादशाहत के बीच शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज अलग अलग वजहों से काफी समय से रुकी हुई थी. आखिरकार मूवी 22 अप्रैल को रिलीज हुई. क्रिटिक्स ने शाहिद की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ की और फिल्म को वन टाइम वॉच भी बताया. लेकिन लगता है क्रिटिक्स की तारीफों पर दर्शकों ने जर्सी देखने का मन नहीं बनाया.

Advertisement

जर्सी ने किया फैंस को निराश!
तभी तो बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की धीमी शुरुआत हुई है. जी हां. शाहिद कपूर के फैंस और खुद एक्टर को ये बात जानकार दुख पहुंच सकता है. जर्सी को शानदार ओपनिंग नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान है कि फिल्म ने पहले दिन महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. एक पिता की इमोशनल जर्नी ने लोगों को अपनी ओर नहीं खींचा. लोग तो शाहिद की स्पोर्ट्स बेस्ड इमोशनल ड्रामा को देखने की बजाय साउथ की एक्शन एंटरटेनर केजीएफ 2 को प्राथमिकता दे रहे हैं.

Palak Tiwari ने सौतेले पिता पर कसा तंज? बोलीं- घर में कोई और कमाता तो...

KGF 2 ने मारी बाजी
KGF 2 की सुनामी के बीच रिलीज होकर जैसे जर्सी ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है. क्योंकि जर्सी की रिलीज से KGF 2 के बॉक्स ऑफिस पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा है. इस वक्त कोई और मूवी नहीं बस KGF 2 ही लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. KGF 2 जहां 300 करोड़ कमाने की ओर है वहीं जर्सी की पहले दिन की कमाई देख लगता है फिल्म के लिए 100 करोड़ क्लब में एंटर करना भी काफी मुश्किल होने वाला है. KGF 2 ने 9 दिन में 280 करोड़ का कारोबार कर लिया है. दूसरे वीकेंड तक फिल्म 300 करोड़ कमा लेगी.

Advertisement

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Breakup: सिद्धार्थ-कियारा का हुआ ब्रेकअप, एक-दूजे से मिलना किया बंद!

जर्सी में शाहिद कपूर क्रिकेटर बने हैं. ये फिल्म साउथ की हिट मूवी जर्सी की रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर ने ही हिंदी वर्जन को भी बनाया. साउथ की जर्सी में लीड रोल में नानी थे. जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नजर आए. जर्सी ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचाया. लेकिन कोई बात नहीं इतनी जल्दी फैसले पर पहुंचना ठीक नहीं. वीकेंड तक की कमाई देखने के बाद फिल्म का भविष्य  क्या रहेगा, हिट होगी या फ्लॉप मालूम चल जाएगा.

Advertisement
Advertisement