scorecardresearch
 

Kiara Advani ने की 'जर्सी' की तारीफ, खुश होकर Shahid Kapoor बोले- तू मेरी बंदी है

बुधवार शाम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में कियारा ने भी शिरकत की थी. इसके बाद कियारा ने शाहिद संग फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की. उन्होंने शाहिद कपूर को 'बेहद स्पेशल' भी बताया. कियारा के इस स्पेशल मैसेज का शुक्रिया अदा भी शाहिद ने कबीर सिंह के अंदाज में किया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी
शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म जर्सी हुई रिलीज
  • कियारा ने की शाहिद की तारीफ
  • शाहिद बोले- तू मेरी बंदी है

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी फाइनली रिलीज हो गई है. लंबे समय के इंतजार के बाद जर्सी बड़े पर्दे पर आई, तो फैंस संग सेलेब्स ने भी इसे खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी फिल्म जर्सी और एक्टर शाहिद कपूर की तारीफ कर रहे हैं. अब फिल्म कबीर सिंह में शाहिद की 'बंदी' रहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

कियारा ने की शाहिद की तारीफ 

बुधवार शाम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में कियारा ने भी शिरकत की थी. इसके बाद कियारा ने शाहिद संग फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की. उन्होंने शाहिद कपूर को 'बेहद स्पेशल' भी बताया. कियारा ने लिखा, 'मेरे प्यारे SK, तुम बेहद स्पेशल हो यार. तुम्हें अर्जुन के रूप में देखना किसी जादू से कम नहीं था. तुमने कमाल कर दिखाया है. जर्सी रिलीज हो रही है और इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहती हूं.'

कियारा के इस स्पेशल मैसेज का शुक्रिया अदा भी शाहिद ने कबीर सिंह के अंदाज में किया है. शाहिद ने लिखा, 'मेरी प्यारी प्रीति, तेरे शब्द हमेशा कबीर के दिल में रहेंगे. तू मेरी बंदी है.' इस जवाब में शाहिद ने पिंक हार्ट इमोजी भी लगाई.

Advertisement
कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की इंस्टा स्टोरी

Mira Rajput ने किया Shahid Kapoor की Jersey का रिव्यू, पति की तारीफ में लिखा स्पेशल पोस्ट

कबीर सिंह में दिखे थे साथ

फिल्म कबीर सिंह की बात करें तो 2019 में यह आई थी. फिल्म में शाहिद कपूर ने कबीर सिंह नाम के गुस्सैल मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका को निभाया था. इस फिल्म में कियारा आडवाणी, कबीर की गर्लफ्रेंड प्रीती सिक्का के रोल में थीं. डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म में शाहिद और कियारा के काम को काफी पसंद किया गया था. साथ ही इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. 

ओरिजिनल Jersey स्टार नानी से मिलीं Mrunal Thakur, बताया कैसा रहा अनुभव?

ये है जर्सी की कहानी

कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी. अब शाहिद कपूर फिल्म जर्सी में नजर आ रहे हैं. ये तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी अर्जुन तलवार नाम के शख्स पर है. अर्जुन एक टैलेंटेड लेकिन पिटा हुआ क्रिकेटर है, जो अपने बेटे के लिए 36 की उम्र में दोबारा क्रिकेट के मैदान पर कदम रखता है. इस फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन Gowtam Tinnanuri ने किया है. गौतम ने ही ओरिजिनल तेलुगू फिल्म को बनाया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement