scorecardresearch
 

पहले दिन दमदार कमाई के लिए तैयार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', क्या शाहिद की टॉप 5 ओपनिंग में ले पाएगी जगह?

'तेरी बातों में ऐसा उलझा' जिया में शाहिद कपूर लंबे समय बाद एक रॉम-कॉम कहानी के साथ आ रहे हैं और ऑलमोस्ट एक दशक बाद पर्दे पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कृति के साथ उनकी जोड़ी को जनता ट्रेलर देखने के बाद से ही पसंद कर रही है.

Advertisement
X
कृति सेनन, शाहिद कपूर
कृति सेनन, शाहिद कपूर

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कृति एक हाई टेक रोबोट के किरदार में हैं, जिसका अपीयरेंस एकदम लड़की जैसा है. शाहिद का किरदार ऐसे लड़के का है जो इस रोबोट की बातों में डूबकर, उसे प्यार करने लगता है. 

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही जनता इस कहानी को पसंद कर रही थी. इसके गाने भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को रिव्यूज भी ठीकठाक मिल रहे हैं और इसकी 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी को काफी एंटरटेनिंग बताया जा रहा है. 

'तेरी बातों में ऐसा उलझा' जिया में शाहिद कपूर लंबे समय बाद एक रॉम-कॉम कहानी के साथ आ रहे हैं और ऑलमोस्ट एक दशक बाद पर्दे पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कृति के साथ उनकी जोड़ी को जनता ट्रेलर देखने के बाद से ही पसंद कर रही है. 

पिछले दिसंबर से ही थिएटर्स में आ रही 'एनिमल', 'सलार' और 'डंकी' जैसी फिल्मों के बाद शाहिद-कृति की लाइट मूड वाली फिल्म से जनता को काफी उम्मीदें हैं. आइए बताते हैं पहले दिन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर उलझती दिख रही है या फिर ये इस टेस्ट में पास हो सकती है.

Advertisement

कैसी रही एडवांस बुकिंग 
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंग काफी लेट शुरू हुई थी. शायद मेकर्स को ये एहसास था कि उनकी फिल्म रिव्यू और जनता की तारीफों के भरोसे ज्यादा काम करेगी इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार शाहिद और कृति की फिल्म के ऑलमोस्ट 1 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए. इससे फिल्म ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. नेशनल सिनेमा चेन्स में फिल्म की बुकिंग की बात करें तो इसके करीब 34 हजार टिकट यहां एडवांस में बुक हुए. 

लॉकडाउन के बाद से आई फिल्में देखें तो वरुण धवन की 'भेड़िया', अक्षय कुमार की 'राम सेतु', अजय देवगन की 'भोला' और 'फुकरे 3' वगैरह ऐसी फिल्में हैं, जिनकी नेशनल चेन्स में बुकिंग 30 से 40 हजार के बीच रही है. इन सभी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 6 से 8 करोड़ की रेंज में रहा है. 

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की बुकिंग से मिल रहा अनुमान कहता है कि पहले दिन शाहिद की फिल्म, 6-7 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन कर सकती है. रिपोर्ट्स के हिसाब से ये फिल्म करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, इस लिहाज से इतनी ओपनिंग काफी सॉलिड शुरुआत लेकर आएगी. 

Advertisement

शाहिद के करियर में टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन 
2018 में आई 'पद्मावत' शाहिद के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे नंबर पर 'कबीर सिंह' (2019) है, जिसकी ओपनिंग 20 करोड़ से ज्यादा थी.

शाहिद की फ्लॉप फिल्मों में से एक 'शानदार' को जहां 13 करोड़ की दमदार ओपनिंग मिली थी, वहीं 'आर राजकुमार' 10.20 करोड़ के कलेक्शन के साथ कामयाब रही थी. शाहिद के करियर की पांचवी सबसे बड़ी ओपनिंग 'उड़ता पंजाब' से आई थी जिसने पहले दिन 10 करोड़ कमाए थे. 

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत तो करती नजर आ रही है. मगर इसकी ओपनिंग शाहिद के करियर की टॉप ओपनिंग में से एक नहीं बन पाएगी. लेकिन यहां एक बड़ी बात ये है कि रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर में ऐसी ओपनिंग अच्छी-खासी मानी जाती है. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि शाहिद और कृति की फिल्म वीकेंड में कितना जंप लेती है और पहले तीन दिन में कितना कमा लेती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement