scorecardresearch
 

शाहिद कपूर को यह पोस्ट करना पड़ गया महंगा, पत्नी मीरा ने दी चेतावनी

शाह‍िद ने बिस्तर पर रखे ढेर सारे पिलोज (Pillow) दिखाए, साथ में मीरा को टैग कर लिखा 'तुम्हें इतने सारे पिलोज बेड पर क्यों चाह‍िए होते हैं, क्यों? क्यों?' उनके इस पोस्ट के बाद मीरा ने भी बिना देरी किए, पति शाह‍िद को चेतावनी दे डाली.

Advertisement
X
शाह‍िद कपूर-मीरा राजपूत
शाह‍िद कपूर-मीरा राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाह‍िद ने दिखाई मीरा की आदत
  • पत‍ि के इस पोस्ट पर भड़की मीरा
  • एक्टर को दे डाली चेतावनी

शाह‍िद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीड‍िया पर एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. कभी शाह‍िद मीरा की फनी मिस्टेक्स पर चुटकी लेते हैं तो कभी मीरा शाह‍िद की सीक्रेट्स एक्सपोज करती हैं. हाल ही में शाह‍िद ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर पत्नी मीरा के सोने की आदत को शेयर कर दिया. उनके इस पोस्ट पर तुरंत मीरा ने उन्हें चेतावनी दे डाली. 
 
दरअसल, शाह‍िद ने बिस्तर पर रखे ढेर सारे पिलोज (Pillow) दिखाए, साथ में मीरा को टैग कर लिखा 'तुम्हें इतने सारे पिलोज बेड पर क्यों चाह‍िए होते हैं, क्यों? क्यों?' उनके इस पोस्ट के बाद मीरा ने भी बिना देरी किए, पति शाह‍िद को चेतावनी दे डाली. उन्होंने शाह‍िद के पोस्ट को अपने इंस्टा स्टोरी पर री-पोस्ट कर लिखा 'बडी आप खुद को बहुत बड़ी मुश्क‍िल में डाल रहे हैं. जल्द ही मैं वो वीड‍ियो डालूंगी.' 

Advertisement

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं बेटी ईशा देओल, ये थी वजह 

मीरा राजपूत इंस्टा स्टोरी

अब शाह‍िद कौन सी मुसीबत मोल ले रहे हैं ये तो मीरा के पोस्ट आने के बाद ही पता चलेगा. दोनों पति-पत्नी की यह मस्ती सोशल मीड‍िया पर आए दिन देखने को मिलती है. 

कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड 

जब शाह‍िद ने मीरा को चिढ़ाया 'Legend'

कुछ दिन पहले शाह‍िद ने मालदीव वेकेशन से मीरा का एक और वीड‍ियो शेयर किया था. इस वीड‍ियो में मीरा के कपड़ों के बटन्स उनके बाल में फंसे हुए थे. वीड‍ियो बनाते वक्त मीरा को इसकी खबर नहीं थी, पर शाह‍िद मंद मंद मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने मीरा को आइरॉन‍िकली 'Legend' कहा था. इसपर भी मीरा ने उन्हें लिखा- 'The hell! तुम बस रुको और देखो.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement