शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई सारे उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. जितनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ के चर्चे थे, उतने ही पर्सनल लाइफ की भी चर्चा रहे.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी एक्ट्रेसेज को डेट किया. लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें उन रिलेशनशिप्स में सक्सेस नहीं मिली.
शाहिद ने की अपने ब्रेकअप्स पर खुलकर बात
हाल ही में एक पॉडकास्ट में शाहिद ने अपने ब्रेकअप्स पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी लाइफ में कई सारी लड़कियां आईं जो उनकी लाइफ में किसी ना किसी तरीके से बदलाव ला पाईं. 'कभी-कभी आप किसी से इतना प्यार कर बैठते हो कि जब वो आपको छोड़कर चले जाते हैं, आप उन्हें पाने के लिए इस हद तक चले जाते हो कि आप अपनी इज्जत खो देते हो. आप अपनी इज्जत कुर्बान कर देते हो और आपको इस बात की भनक नहीं होती कि आप इस प्रक्रिया में अपना कैरेक्टर खो चुके हो. आपको ये अहसास बहुत समय बाद जाकर होता है और फिर आप सोचते हो कि मैं क्या कर रहा था?'
शाहिद का कहना है कि ये पल इंसान के लिए काफी जरूरी होता है क्योंकि वो तब क्या बनना चाहता है उसके बारे में सोचता है. 'इन पलों में आपको तय करना होता है कि क्या बनना है, लेकिन अगर आप ये तय नहीं कर पाए कि क्या बनना है तो आप वो मौका गंवा चुके हैं और आपको उससे कुछ हासिल नहीं हुआ है.'
'दिल टूटा तब जाकर समझा'
शाहिद ने आगे कहा कि उन्हें सही पार्टनर चुनने की समझ तब आई जब उनका दिल कई बार टूटा. उन्होंने समझाया, 'किसी के प्यार में गिरना काफी अलग बात है लेकिन आपको ये समझना जरूरी है कि क्या वो आपके अंदर से आपका अच्छा-बुरा निकाल सकते हैं या नहीं. क्योंकि अंत में तो आपको अपने साथ ही रहना है.'
'मैंने प्यार से जो सीखा है वो ये है कि किसी को दूसरे इंसान से किसी चीज की जरूरत नहीं होनी चाहिए. ये प्यार पाने की इच्छा का एक बहुत ही स्वार्थी कारण है. मुझे ये चाहिए, मैं आराम में जीना चाहता हूं, मुझे वो ऐसा महसूस कराए कि मैं बहुत जरूरी हूं, मैं इस इंसान के अलावा किसी और को नहीं देख सकता. ये सब स्वार्थी बातें हैं. हम सभी को वो प्यार और मौजूदगी चाहिए लेकिन हमें रिलेशनशिप में सिर्फ देना आना चाहिए. हम हमेशा एक रिलेशनशिप में सामने वाले को कुछ दें.'
शाहिद का रिलेशनशिप एक्ट्रेस करीना कपूर संग काफी चर्चे में रहा था. दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया लेकिन एक अजीब मोड़ पर आकर अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. उसके बाद भी शाहिद ने कई सारी एक्ट्रेसेज को डेट किया है लेकिन उन्होंने कभी मीडिया के सामने अपने रिलेशनशिप्स पर खुलकर बात नहीं की.
बात करें शाहिद की आने वाली फिल्म की, तो उनकी नई फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी हैं. इस फिल्म को मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है.