बॉलीवुड में हमेशा से ही नेपोटिज्म पर बात होती नजर आती है जो आजतक खत्म नहीं हुई है. यह एक ऐसा हॉट टॉपिक है, जिसपर हर व्यक्ति की राय अलग रही है. देखा जाए तो यह केवल बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हर प्रोफेशन में होता नजर आता है. न्यूकमर्स की जगह स्टार किड्स को जगह दे देना, इंडस्ट्री का पुराना चलन रहा है. हाल ही में शाहिद कपूर ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की. एक्टर पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' के प्रमोशन में व्यस्त नजर आए. एक्टर का कहना है कि उन्हें नेपोटिज्म डिबेट से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
शाहिद ने रखी अपनी बात
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा, "मैं फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता हूं. पहली बार जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मुझे किसी बड़े स्टार ने लॉन्च नहीं किया था और न ही मुझे उस तरह का एक्स्पोजर मिला था. हमारे पास यह मौका नहीं था. लोगों को लगता है कि हमें उस तरह का लॉन्च मिलता है, लेकिन नहीं होता."
शाहिद कपूर ने अपने माता-पिता का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी मां नीलिमा अजीम और पिता पंकज कपूर काफी टैलेंटेड लोग रहे हैं. बहुत कम उम्र में दोनों ने अपनी अच्छी पहचान बनाई थी. काम से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी. मुझे नहीं लगता है कि मैंने इतनी कम उम्र में कुछ अच्छा अचीव किया था. मैं अब जाकर सक्सेसफुल हो रहा हूं.
Shahid Kapoor संग किसिंग सीन पर बोलीं एक्ट्रेस गीतिका मेहांद्रू 'मैं ब्लश करने लगी थी'
बता दें कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज को टाल दिया गया है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक नहीं बताया है कि आखिर यह फिल्म कब रिलीज होगी. ओमिक्रॉन के कारण यह कदम उठाया गया है. मुंबई और दिल्ली में लगातार ओमिक्रॉन के केसेस बढ़ रहे हैं. थिएटर्स भी कई जगह बंद हो चुके हैं, जिसके कारण फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने के निर्णय बाकी के फिल्ममेकर्स भी उठा रहे हैं.