scorecardresearch
 

Shahid Kapoor-मीरा की हैप्पी फैमिली फोटो, लिखा- जा जी ले अपनी जिंदगी

शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ स्विट्जरलैंड में वेकेशन पर हैं. मीरा ने इस फैमिली वेकेशन से एक नया फोटो शेयर किया है जिसमें वो शाहिद, मीशा और जैन के साथ लहरों से खेलती नजर आ रही हैं. उनकी इंस्टा स्टोरी पर कुछ और तस्वीरें भी हैं जो बता रही हैं कि वेकेशन पर शाहिद एंड फैमिली खूब मजे कर रहे हैं...

Advertisement
X
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, मीशा और जैन
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, मीशा और जैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद और मीरा का वेकेशन
  • जैन 'द फोटो बॉम्बर' की वापसी

शाहिद कपूर स्क्रीन पर एक सॉलिड एक्टर तो हैं ही, मगर घर पर पक्के वाले फैमिली मैन भी हैं. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों- मीशा और जैन के साथ टाइम बिताते नजर आते हैं. इस हफ्ते शाहिद अपनी फैमिली के साथ स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. मीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ नए फोटोज शेयर किए हैं जो इस बात का प्रूफ हैं कि ये फैमिली वेकेशन पर खूब मजे कर रही है. 

Advertisement

मीरा ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन से कुछ नए फोटोज शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में शाहिद-मीरा के साथ उनके दोनों बच्चे- बेटी मीशा और बेटा जैन भी हैं. मीरा की फोटोज में सभी समंदर किनारे लहरों से छई-छपा-छई कर रहे हैं. पिंक टॉप और वाइट पैंट्स पहने मीरा ने, एक तरफ शाहिद का हाथ थामा हुआ है और दूसरे हाथ से मीशा को पकड़े हुए हैं.

KGF 3 को लेकर गुडन्यूज, डायरेक्टर ने लगाई तीसरे पार्ट पर मुहर, बोले- ब्रेक के बाद जरूर लौटेंगे

स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं शाहिद 

शाहिद कपूर वाइट टीशर्ट और पैंट्स में हैं, उन्होंने अपने एक तरफ जैन को पकड़ा हुआ है. शाहिद एंड फैमिली समंदर किनारे खड़े, पैरों पर आ रही लहरों से खेलते हुए दिख रहे हैं. मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर बर्नीना एक्सप्रेस की ट्रेन राइड से भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं. अपनी एक सेल्फी के साथ मीरा ने शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का एक डायलॉग भी चिपकाया. उन्होंने लिखा, "जा जी ले अपनी जिंदगी."

Advertisement
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का स्विट्जरलैंड वेकेशन

दो दिन पहले मीरा ने अपनी स्विट्जरलैंड वेकेशन से पहली तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उनका बेटा जैन- 'द सीरियल फोटोबॉम्बर' वापिस आ गया है. पिछले हफ्ते मीरा ने सोशल मीडिया पर फैन्स से, कम से कम स्पेस फंसाते हुए, सर्दी और गर्मी दोनों मौसम के कपड़े रखने के टिप्स मांगे थे. फैन्स ने इसी से अंदाजा लगा लिया था कि वो अब वेकेशन पर जाने वाली हैं.

Sidhu Moose Wala के नए गाने SYL ने बनाया रिकॉर्ड, 16 घंटे में 14 मिलियन व्यूज, नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड

शाहिद जल्दी ही वेब सीरीज में आएंगे नजर 

इस साल की शुरुआत में मीरा ने बच्चों के साथ ट्रेवल करने को एक 'चैलेंज' बताते हुए कहा था, "ये बहुत मुश्किल काम है." शाहिद की फिल्म 'जर्सी' अप्रैल में रिलीज हुई थी और बॉक्स-ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन इस साल उनके हाथ में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. शाहिद जल्दी ही राज एंड डीके की वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement