बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. कुछ समय पहले इसका एक धमाकेदार टीजर जारी किया गया था, जिसने फैंस को नए साल में चौंका दिया था. जिसके बाद, एक एनर्जी से भरपूर गाना 'भसड़ मचा' भी रिलीज हुआ जिसे देखकर एक्टर के फैंस झूम उठे थे. अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है.
रिलीज हुआ देवा का ट्रेलर
फिल्म को रिलीज होने में महज दो हफ्ते का समय बचा है. इस बीच फिल्म की धांसू मार्केटिंग भी दिखाई पड़ रही है. फिल्म का ट्रेलर सभी की उम्मीदों से बढ़कर निकला है. इसमें तेज रफ्तार, जबरदस्त एक्शन और दमदार इंटेंसिटी देखने को मिल रही है. फिल्म में शाहिद का किरदार उनकी दो फिल्में 'कबीर सिंह' और 'हैदर' जैसा दिखाई पड़ा. जिसका लुक 'हैदर' जैसा, तो वहीं उसके अंदर गुस्सा 'कबीर सिंह' जैसा है. हालांकि ट्रेलर में ये काफी जबरदस्त नजर आ रहा है जिसे फैंस फिल्म में देखने के लिए उत्सुक होंगे.
देखें शाहिद की फिल्म देवा का ट्रेलर:
फिल्म की कहानी भी ट्रेलर में रिवील नहीं की गई जिससे फिल्म देखने का इंट्रेस्ट बढ़ता दिखाई दे रहा है. ट्रेलर में जो दिल को धड़काने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक है, वो रोमांच को और भी बढ़ा देता है. देव अंबरे के किरदार में शाहिद पूरी तरह से छाए हुए हैं. उनके एक्शन सीन्स और जबरदस्त स्टंट्स देखकर फैंस काफी खुश होंगे. उन्हें काफी लंबे समय के बाद उनकी एक दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. शाहिद के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी एक अहम रोल निभाती नजर आएंगी.
इसके अलावा, कुब्रा और पवैल गुलाटी जैसे शानदार एक्टर्स भी फिल्म में शामिल हैं. इस फिल्म को मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी 'देवा' 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
कबीर सिंह के बाद, बड़ी हिट की तलाश में शाहिद
एक्टर शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उनका डांस और एक्टिंग रेंज के लोग कायर हैं. वो इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने में विश्वास रखते हैं. जिससे उन्हें एक बड़ी हिट फिल्म मिल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. पिछली बार शाहिद की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'कबीर सिंह' थी. वो फिल्म भले ही एक रीमेक थी, लेकिन हिंदी ऑडियंस को शाहिद की एक्टिंग फिल्म में जबरदस्त लगी थी.
इसके बाद शाहिद ने एक और रीमेक फिल्म 'जर्सी' की थी. लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई. एक्टर ने फिर एक अनोखी लव स्टोरी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में काम किया. जिसे ऑडियंस ने एक हद तक ही पसंद किया था. लेकिन वो उनके टैलेंट के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. अब, 'देवा' के ट्रेलर से ऐसा दिखाई पड़ रहा है कि शाहिद ने इस फिल्म में अपनी पूरी जान झोंक दी है और वो इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनाकर ही रहेंगे.