
मीरा राजपूत बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार वाइफ में से एक हैं. मीरा राजपूत ने एक्टर शाहिद कपूर से साल 2015 में शादी की थी. स्टार वाइफ बनने से पहले मीरा राजपूत दिल्ली में रहा करती थीं और पढ़ाई कर रही थीं. अपने कॉलेज के दिनों में मीरा राजपूत ने यूनाइटेड नेशंस के लिए इंटर्नशिप भी की थी.
टॉम क्रूज से मिली हैं मीरा
इतना ही नहीं मीरा राजपूत को अपने इंटर्नशिप के दिनों में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज से मिलने का मौका भी मिला था. मीरा और टॉम की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मीरा व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं उनके साथ ब्लैक आउटफिट में खड़े टॉम क्रूज बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
इन 2 एक्टर्स संग जिम करना मीरा राजपूत को है पसंद, शेयर की PHOTO
मीरा-शाहिद की हुई अरेंज मैरिज
बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अरेंज मैरिज की थी. दोनों के परिवार ने एक दूसरे के लिए दोनों को पसंद किया था. इस शादी से मीरा और शाहिद को एक बेटी, मीशा और एक बेटा जैन है. मीरा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े पलों को शेयर करती रहती हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहिद
शाहिद कपूर की बात करें तो वह इन दिनों बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने लिए तैयार है. इस साल दिवाली पर उनकी फिल्म जर्सी का रिलीज होना तय हुआ है. इसके अलावा खबर है कि शाहिद कपूर अपना डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शाहिद, द फैमिली मैन सीरीज की डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके की नई थ्रिलर सीरीज के हीरो होंगे.