बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की हाल ही में शादी हुई है. सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक संग इन्होंने 2 मार्च को सात फेरे लिए. शादी के कुछ ही दिन बाद पाहवाज ने कपूर्स के लिए एक डिनर पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इसमें शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक शामिल हुए. इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर सीमा पाहवा ने शेयर की हैं. इन फोटोज में सना की सास-ससुर संग बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
सीमा पाहवा ने शेयर कीं फोटोज
सीमा पाहवा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें सना और मयंक, शाहिद और मीरा संग नजर आ रहे हैं. सना कपूर के साथ शाहिद की एक अलग ही बॉन्डिंग रही है. भले ही सना, सुप्रिया और पंकज की बेटी हैं, लेकिन शाहिद के साथ उनका बचपन बीता है. वहीं, मीरा कपूर की बात करें तो इस पार्टी में एक्ट्रेस हल्के पिंक कलर की शिफॉन फ्लोरल साड़ी पहने नजर आईं. अपने लुक को मीरा ने काफी सिंपल रखा हुआ था.
सना ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी और मयंक ब्लैक कोट-सूट में नजर आए. शाहिद का लुक काफी ग्रूम्ड दिखाई दिया. सिंपल प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ एक्टर ने ब्लैक पैंट्स कैरी किए हुए थे. वहीं, एक फोटो में सना और मयंक अपने माता-पिता संग पोज देते भी नजर आए. सीमा पाहवा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में फैन्स को बताया है कि वह सभी हमेशा के लिए दोस्त हैं.
एक-दूसरे के रंग में रंगे नजर आए Shahid Kapoor-Zain, ईशान खट्टर का कॉमेंट जीत लेगा दिल
जानकारी के लिए बता दें कि सना कपूर और मयंक ने महाबलेश्वर में सिंपल वेडिंग की. इस डेस्टिनेशन वेडिंग में पाहवाज और कपूर्स परिवार समेत नजर आए. सोशल मीडिया पर शाहिद की बहन सना की वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुई थीं. खबरों के मुताबिक, सना और मयंक की कुछ महीनों पहले सगाई हुई थी. सना ने फिल्म शानदार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मूवी में शाहिद कपूर लीड रोल में थे. शाहिद के अपने सौतेले भाई-बहनों संग अच्छे रिश्ते हैं.