scorecardresearch
 

सामने आई Shahid Kapoor की बहन सना-मयंक की पहली वेडिंग फोटो, भाभी मीरा राजपूत ने दी बधाई

मीरा ने इंस्टाग्राम पर सना और मयंक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ढेर सारा प्यार. यहां अलग ही मैजिक था जो मैंने महसूस किया. सना और मयंक, तुम दोनों को शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई."

Advertisement
X
सना कपूर, मयंक पाहवा
सना कपूर, मयंक पाहवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद की बहन सना ने रचाई शादी
  • मयंक संग लिए सात फेरे
  • महाबलेश्वर में की शादी

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर बॉयफ्रेंड मयंक पाहवा संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने बड़े ही धूम-धाम से शादी रचाई है. सना और मयंक की शादी की पहली फोटो भाभी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही मीरा, सना और मयंक को बधाई देती भी नजर आ रही हैं. सना और मयंक ने अपनी नई जिंदगी का आगाज कर दिया है. 

Advertisement

मीरा ने दी बधाई
मीरा ने इंस्टाग्राम पर सना और मयंक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ढेर सारा प्यार. यहां अलग ही मैजिक था जो मैंने महसूस किया. सना और मयंक, तुम दोनों को शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई." फोटो में देखा जा सकता है कि मयंक ने ब्लैक कलर का पठानी कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है. वहीं, सना का लुक काफी सिंपल और एलीगेंट नजर आ रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanah Kapur (@sanahkapur15)

सना ने आसमानी ब्लू कलर की कढ़ाईदार स्कर्ट पहनी है. इसके साथ महरून कलर का फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है. स्कर्ट के ही मैचिंग कलर की चुन्नी ली हुई है. सिंपल जूलरी के साथ सना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. सना और मयंक की शादी में केवल खास और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. बहुत लोगों की गैदरिंग में यह शादी नहीं हुई है. 

Advertisement
सना कपूर ने मयंक संग रचाई शादी

आज दुल्हन बनेंगी Shahid Kapoor की बहन Sanah Kapur, मेहंदी सेरेमनी की फोटो वायरल

सना कपूर ने भी अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह मयंक संग काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. कैप्शन में सना ने ब्लैक हार्ट बनाया है. इसपर भी मीरा राजपूत ने सना को बधाई दी हुई है. सना ने शादी महाबलेश्वर में रचाई है. मयंक, एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे हैं. पाहवा और कपूर्स काफी सालों से फैमिली फ्रेंड्स हैं. खबरों के मुताबिक, सना और मयंक की कुछ महीनों पहले सगाई हुई थी. सना लेजेंड्री एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. सना ने फिल्म शानदार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मूवी में शाहिद कपूर लीड रोल में थे. शाहिद के अपने सौतेले भाई-बहनों संग अच्छे रिश्ते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement