शाहिद कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड वेकेशन का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. पहाड़ों और प्रकृति के बीच शाहिद और मीरा की तस्वीरें उनके शानदार वेकेशन का हाल बयां कर रहे हैं. पहाड़ों और प्रकृति की फोटोज, तो काफी शेयर की. अब मीरा ने स्विट्जरलैंड में रेल ट्रैक की फोटो शेयर कर जिंदगी पर एक कोट शेयर किया है.
शायराना हुईं मीरा राजपूत
गर्म कपड़े पहने स्विट्जरलैंड में रेल ट्रैक के पास खड़ी मीरा ने अपनी तस्वीर साझा कर लिखा- 'जिंदगी एक रेल की पटरी है'. लगता है मीरा पर स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों का असर हुआ है. उनके देवर ईशान खट्टर ने अपनी भाभी के इस कोट पर मजे लिए हैं. ईशान ने लिखा- 'वाह क्या शेर छेड़ दिया आपने, कमाल ही कर दिया.' फोटो की इस कड़ी में उन्होंने हरे भरे पहाड़ों और बर्फ से ढ़की चोटियों की फोटोज भी दिखाई हैं.
मस्ती के मूड में दिखे शाहिद कपूर
वहीं शाहिद फन के मूड में नजर आए. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सड़क पर बनी मूविंग ट्रैक पर चलते नजर आए. उनके पीछे नीले आसमान में उड़ते बादल, पहाड़ों के बीच बनी सड़कों का खूबसूरत नजारा दिल जीत लेगा. शाहिद और मीरा की ये वेकेशन फोटोज देख किसी का भी मन छुट्टियों पर जाने को ललचा जाए. मीरा ने इससे पहले इटालियन रेस्टोरेंट St. Moritz से अपने डिनर डेट की फोटोज शेयर की थीं. रेस्टोरेंट से खाने और वहां के डेकोरेशन की तस्वीरें साझा कर उन्होंने रेस्तरां की तारीफ की थी.
वर्कफ्रंट पर शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म जर्सी में देखा गया था. इसमें वे मृणाल ठाकुर के साथ क्रिकेटर के रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म में शाहिद के पापा एक्टर पंकज कपूर ने भी अहम रोल निभाया था. जल्द ही शाहिद, राशि खन्ना के साथ वेब सीरीज फर्जी में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास अली अब्बास जफर की फिल्म भी है.