scorecardresearch
 

एक-दूसरे के रंग में रंगे नजर आए Shahid Kapoor-Zain, ईशान खट्टर का कॉमेंट जीत लेगा दिल

शाहिद कपूर आजकल अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' को लेकर भी सुर्खियों में आए हुए हैं. इस फिल्म में इनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. वैसे तो यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के चलते इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, जैन कपूर, ईशान खट्टर
शाहिद कपूर, जैन कपूर, ईशान खट्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद-जैन की दिखा बॉन्डिंग
  • एक्टर ने शेयर की क्यूट फोटो
  • ईशान खट्टर ने किया कॉमेंट

बॉलाीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक लविंग और केयरिंग पिता हैं और इस बात का सबूत हम सभी ने सोशल मीडिया पर इनकी पोस्ट के जरिए देखा भी है. एक्टर सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. हाल ही में शाहिद की बहन सना कपूर की शादी हुई है. इस दौरान की कई पोस्ट्स शाहिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. बेटे जैन कपूर, बेटी मीशा कपूर और पत्नी मीरा राजपूत संग सेलिब्रेशन के दौरान के फोटोज और वीडियोज शाहिद ने शेयर किए हैं. शाहिद और जैन दोनों ही शादी में ट्विनिंग करते दिखे. दोनों ने ही सना की वेडिंग पर व्हाइट पायजामा और ब्लैक कुर्ता सेट पहना. 

Advertisement

शाहिद ने शेयर की फोटो
शाहिद कपूर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटे जैन को गले लगाते नजर आ रहे हैं. जैन की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है. इस फोटो पर चाचू ईशान खट्टर ने कॉमेंट कर लिखा, "मेरा धपलू". फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, "तुम्हारे पास मेरा दिल है और यह बात तुम जानते हो." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आजकल अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' को लेकर भी सुर्खियों में आए हुए हैं. इस फिल्म में इनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. वैसे तो यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के चलते इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. कहा जा रहा है कि फिल्म की नई रिलीज डेट अब 14 अप्रैल है. 

Advertisement

इन सुपरहिट फिल्मों को शाहिद कपूर ने ठुकराया, जिंदगी भर रहेगा मलाल

यह फिल्म तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसी नाम से तेलुगू में यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें नानी ने लीड रोल प्ले किया था. शाहिद संग उनके पिता पंकज कपूर भी इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. काफी सालों बाद दोनों बाप-बेटे किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. शाहिद ने इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका अदा की है. फैन्स इनकी फिल्म को लेकर खास एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement