शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. सुहाना ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं. कभी आप उन्हें पार्टी करते देख सकते हैं, तो कभी दोस्तों के संग. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं. महामारी के बाद अब सुहाना अपनी पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क वापस लौट चुकी हैं जहां से वे अपनी तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं. इसी दौरान सुहाना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे किचन का कुछ काम करती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
सुहाना ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में आप देख सकते हैं सुहाना हमेशा की तरह अब भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, "से चीज" इसी के साथ सुहाना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी दोस्त से बात करती नजर आ रही हैं.
अमिताभ बच्चन की नाती ने किया रिएक्ट
सुहाना कि तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां मिल रही हैं, जहां उनके फैंस कमेंट कर अपना प्यार दिखा रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के स्टारकिड्स भी कमेंट करते नजर आएं. हमें अमिताभ बच्चन कि नाती नव्या नंदा का कमेंट देखने को मिला. उन्होंने लिखा, "ओके" उनके इस कमेंट का रिप्लाई देते हुए सुहाना ने हार्ट इमोटिकॉन का इस्तेमाल किया. आपको बता दें सुहाना कि इस तस्वीर पर अब तक लाखों से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
सुहाना जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
सुहाना अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वे जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने ये साफ कर दिया था कि उनकी बेटी को कोई किरदार निभाने से पहले काफी चीजे सीखनी होगी और मेहनत करनी पड़ेगी.शाहरुख ने कहा, "सुहाना को अभिनेत्री बनने से पहले तीन से चार साल अभिनय सीखना पड़ेगा, मैं जनता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे कई सारे दोस्त ये महसूस करते हैं, कि मेरे बच्चों को अभी से ही अभिनय करना शुरू कर देना चाहिए. लेकिन मैं ये मानता हूं कि उन्हें अभी एक्टिंग कि दुनिया में कदम नहीं रखना चाहिए."