
Pathaan Movie Release: आ गया पठान...और खत्म हुआ इंतजार! 4 साल के लंबे वक्त के बाद शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक क्या दी, फैन्स दीवाने हो गए हैं. पठान को सफल ही नहीं बॉलीवुड के लिए आक्सीजन बताया जा रहा है. 2022 का सूखा 2023 की शुरुआत में ही फिल्म पठान खत्म करने को तैयार है. फिल्म देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है.
'पठान' ने 'केजीएफ 2' को पछाड़ा
शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिए हैं. फिल्म अबतक 25 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है, रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है. मल्टीप्लेक्स चेन में यह धुआंधार कमाई कर रही है. हिंदी रिकॉर्ड में तो इसने 'केजीएफ 2' को भी पछाड़ दिया है. 'केजीएफ 2' ने पहले दिन 22.15 करोड़ की कमाई की थी.
साल 2023 की 'पठान' पहली फिल्म बनने वाली है जो पांच दिन में 200 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरे सन्नाटे और बॉक्स ऑफिस के सूखे को 'पठान' ही पूरा करेगी. आने वाली फिल्मों को यह बूस्ट देगी.
'पठान' ने रचा इतिहास
सालों बाद ऐसा हो रहा है जब किसी फिल्म के लिए रात साढ़े 12 बजे का शोज थिएटर्स में खुले हैं. शाहरुख खान की 'पठान' ने वाकई में इतिहास रच डाला है. फैन्स के अंदर किंग खान की फिल्म को देखने का जोश देखते हुए YRF के मेकर्स ने लेट नाइट शोज खोले हैं. साथ ही अगले दिन सुबह में शो भी बढ़ा दिए गए हैं. 26 जनवरी की छुट्टी पूरी तरह से पठान के नाम होने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि अबतक फिल्म को वर्ल्डवाइड आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा चुका है. दिन रात के ज्यादातर शो हाउसफुल हैं.
12 घंटे में 'पठान' ने कमाए करोड़ों
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अद्भुत परफॉर्म किया है. कहा जा रहा है कि पीवीआर, आयनॉक्स और सिनेपॉलिस का अगर टोटल निकाला जाए तो 'पठान' ने दोपहर 3 बजे तक 20 करोड़ के आसपास की कमाई कर डाली है.
सलमान ने रिलीज किया 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर
सुबह में किंग खान ने एंट्री मारी और शाम में भाईजान ने. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई. और देखिए, इसी दिन शाम में हमारे भाईजान भी फैन्स को सरप्राइज करने आ गए. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज हुआ है. कहानी थोड़ी अटपटी दिख रही है. लग है कि फिल्म की स्टोरीलाइन का न तो कोई सिर है न पैर. लेकिन भाईजान के लंबे बालों के स्वैग ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
पठान का रिव्यू:
पठान फिल्म आज के समय की है. फिल्म में हर वो एलिमेंट्स मौजूद हैं, जो एक सिनेमा लवर चाहता है. शाहरुख खान की इस फिल्म को भला कोई कैसे मिस कर सकता है. अपने सुपरस्टार के लिए फैंस जरूर फिल्म देखने जाएं. पूरी गारंटी है कि पठान आपके लिए पैसा वसूल साबित होगी.
यहां पढ़े फिल्म का पूरा रिव्यू-
Pathan Film Review: पैसा वसूल है पठान, कहानी है थोड़ी कमजोर लेकिन एक्शन देख उड़ेंगे होश
थियेटर पर हुआ पथराव
हिंदू जागरण मंच के लोगों ने कर्नाटक के कलबुर्गी में पठान फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने शेट्टी थियेटर के सामने विरोध किया. फिल्म दिखाने वाले सभी थियेटरों के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो में लोग थियेटर पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड को बचाएंगे किंग खान, बोले SRK के फैंस
पठान फिल्म देखकर निकले लोगों ने शोर मचाते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. शाहरुख के फैंस ने उनके समर्थन में नारे लगाए. फैंस का कहना है कि 90 के दशक में भी बॉलीवुड को शाहरुख ने बचाया था और इस बार भी शाहरुख ही बॉलीवुड को बचाएंगे. लोगों का कहना है कि उन्हें सलमान खान की एंट्री बहुत पसंद आई. साथ ही साथ जो लोग राजनीति के लिए मूवी का विरोध कर रहे थे उनको करारा जवाब मिला है, क्योंकि मूवी में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. ( इनपुट- सिमर)
पठान पर MNS का विरोध
पठान विवाद पर अब राज ठाकरे की पार्टी का बयान आया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अमेय खोपकर ने कहा कि पठान मूवी से समस्या नहीं है. लेकिन इस फिल्म के चक्कर में मराठी फिल्मों को थियेटर्स में जगह नहीं मिल रही है. अगर यह समस्या सही नहीं हुई तो फिर वो प्रोटेस्ट शुरू करेंगे. (इनपुट: मुस्तफा)
पठान बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म
शाहरुख खान की पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. पठान हिंदी सिनेमा में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पठान की स्क्रीनिंग अब दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स पर की जाएगी. हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज पठान के स्क्रीन की कुल संख्या 8000 है, जिसमें डोमेस्टिक यानी भारत में 5,500 स्क्रीन, ओवरसीज स्क्रीन काउंट 2,500 है.
विरोध का असर, थियेटर से उतरे पठान के पोस्टर
हिन्दू जागरण मंच के लोग पठान फिल्म का जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों के प्रदर्शन का असर होता नजर आ रहा है. रंगमहल टॉकीज के मालिक ने फिल्म के विरोध के बाद थियेटर से पठान के पोस्टर उतरवा दिए हैं. टॉकीज में अब पठान फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.
थियेटर के बाहर तैनात है पुलिस
पठान फिल्म को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. ग्वालियर में थियेटर के बाहर पुलिस तैनात है, ताकि किसी तरह का कोई हंगामा ना हो.
फैंस ने शाहरुख की निकाली बारात
कोलकाता में धमाकेदार तरीके से पठान का जश्न मनाया गया. शाहरुख के फैंस ने उनके पोस्टर पर वरमाला डालकर किंग खान को दूल्हा बनाया और फिर घोड़े पर बारात निकाली. ऐसी दीवानगरी देखी नहीं होगी कभी....
किडनी बेचकर पठान देखने को तैयार शाहरुख के फैंस
मुजफ्फरपुर में पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए 40 से 50 किलोमीटर दूर से दर्शक आए हुए हैं. किंग खान के फैन ने बताया कि चार साल बाद शाहरुख खान की फिल्म आई है. उन्हें काफी इंतजार था इसलिए सुबह-सुबह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने आए है. एक दूसरे फैन ने कहा-अगर पैसा नहीं रहेगा तो किडनी बेचकर देखेंगे भाई जान की फिल्म, हम जबरा फैन है.
'झूमे जो पठान' गाने पर थियेटर में नाचे शाहरुख के फैंस
पठान फिल्म की रिलीज के साथ ही जगह-जगह फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन शाहरुख के फैंस को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है. फैंस तो पठान की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे शाहरुख के फैंस सीटें छोड़कर 'झूमे जो पठान' गाने पर थियेटर में नाच रहे हैं.
look at the craze 🔥#PathaanReview #PathaanTrailer #SRK𓃵 pic.twitter.com/Do0UXGC1Jt
— Abhishek Gupta (@akg694) January 25, 2023
कर्नाटक में पठान का विरोध
कर्नाटक के कलबुर्गी में पठान फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों ने शेट्टी थियेटर के सामने फिल्म का विरोध किया. सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
प्रदर्शनकारियों ने पठान के पोस्टर जलाए
कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्वरूप थियेटर के सामने भी पठान फिल्म की रिलीज का विरोध हो रहा है. हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं ने स्वरूप थियेटर के बाहर फिल्म के पोस्टर फाड़े और उन्हें जलाया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
इंदौर के सिनेमाघरों के बाहर पठान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज के बाद जहां फैंस के बीच जश्न का माहौल दिख रहा है, तो वहीं इंदौर के सिनेमाघरों में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सिनेमाघर के बाहर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे हैं.
लोगों को पसंद आ रही पठान
पठान फैंस की उम्मीदों पर खरी साबित हो रही है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोग पठान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. शाहरुख ने पठान से फैंस के दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
एक फिल्म प्रोड्यूसर ने पठान को आउट्सटैंडिंग बताया है. उन्होंने फिल्म को 4.5 स्टार्स दिए हैं. फिल्म रिव्यू करते हुए उन्होंने पठान की तारीफ में लिखा- पठान एक मजबूत कहानी के साथ हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा है. फिल्म में शानदार तरीके से कहानी बताई गई है. शाहरुख खान की परफ़ॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है. जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अच्छे हैं. फिल्म में कई सरप्राइज और ट्विस्ट हैं.
#PathaanReview#Pathaan is HIGH VOLTAGE ACTION DRAMA with convincing story, Storytelling is brilliant as we want from Sid Anand #ShahRukhKhan performance is outstanding #JohnAbraham and #deepikapadukone are also fine, Too many surprise and twist.
Rating - ⭐⭐⭐⭐✨(4.5/5) pic.twitter.com/UVUxixWoxf
— Anuj Kumar Ojha (@Anujkumarojha00) January 25, 2023
बाप रे बाप...पठान देखकर ये कहने पर मजबूर
फिल्म क्रिटिक Sumit Kadel पठान देखकर बाप रे बाप कहने पर मजबूर हो गए. उन्होंने पठाने के सीक्वेंस की तारीफ की है. उन्होंने लिखा- भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बेहतरीन सीक्वेंस में से एक है. थिएटर को स्टेडियम बना दिया. बाप रे बाप क्या एक्शन दिखाया है.
#Pathaan & #Tiger brings the HOUSE DOWN.. One of the BEST SEQUENCE EVER IN THE HISTORY OF INDIAN CINEMA.. Turns theater into STADIUM.. Baap re Baap kya action dikhaya hai ..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 25, 2023
BAAP entry!!
And that Tiger BGM 🔥
Salman Khan entry #Pathaanpic.twitter.com/j0cK9XC8HY
— Asıf (@BeingAsifx) January 25, 2023
#SRK's #Pathaan is not just a movie it's an emotion for fans in indiapic.twitter.com/1z9VLT1WP8
— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harmindarboxoff) January 25, 2023
#PathaanReview ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟
MOUNTAINOUS BLOCKBUSTER
STYLE - SUBSTANCE - PATRIOTISM #Pathaan has it all.
SUPERB ACTION + TWISTS & THRILLS gives Wholesome Entertainment#SRK BLOW UP THE SCREEN with his Intensity & Charm.
LAST 20 Mins & SALMAN KHAN Cameo creates MASS HYSTERIA pic.twitter.com/2tSrkMPwmZ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 25, 2023
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जारी किया नोटिस
मुंबई पुलिस ने पठान फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन की धमकी देने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एहतियाती नोटिस भेजा है. दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के सिनेमाघर मालिकों को एक दिन पहले ही फिल्म पठान रिलीज न करने को लेकर नोटिस दिया था, उसके बाद भी फिल्म को पुलिस सुरक्षा के बीच रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 'पठान' को धमकी मिलने के बाद मुंबई के अंधेरी पीवीआर के बाहर पुलिस तैनाती कर दी गई है.
पटना में सिनेमाघरों के बाहर लगी भीड़
पटना में पठान का पहला शो देखने के लिए शाहरुख के फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है.
Patna is ready for morning shows 💥💥💥💥#Pathaan pic.twitter.com/u7nExH5RCH
— ᵀʰᵒ̃ʳ (@iTweetStorm_) January 25, 2023
पटाखे फोड़कर शाहरुख के फैंस ने 'पठान' का किया वेलमक
#Pathaan ki party hai, patakhe toh honge hi!!! 💥💥#Bangalore SRKians welcoming SUPERSTAR SHAH RUKH KHAN in true massy style 🔥🔥
Book your tickets now: https://t.co/z4YLOG2NRI | https://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #YRF50 pic.twitter.com/Scn4goAMIQ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 25, 2023
सिनेमाघरों के बाहर जश्न का माहौल
After Ages - Can't Wait To See-
#Tiger Meets #Pathaan 🔥#PathaanFirstDayFirstShow#SalmanKhan #KisiKaBhaiKisiKiJaan#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/wWl2OYib3Z
— Vikash Verma (@VikashV05031684) January 25, 2023
#Pathaan Day GRIPS the nation! Its like festivals outside cinemas & buzz is in the air! #ShahRukhKhan #BoxOffice supremacy era 2.0 begins today,Positive to very positive early word of mouth! #SRK #Pathan #ShahRukh #yrf #DeepikaPadukone #JohnAbraham pic.twitter.com/i8wPFad7cl
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 25, 2023
...आ गया 'पठान'
पठान सिनेमाघरों में लग चुकी है. पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो शुरू हो चुका है. फैंस समेत पठान की पूरी टीम सुपर एक्साइडेट है. यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेय किया गया है, जिसमें लिखा है- पार्टी और पठान का वक्त आ गया है.
Party aur Pathaan ka waqt aa gaya hai! #Pathaan in cinemas now! Have you booked your tickets yet? https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. #PathaanInCinemasNow pic.twitter.com/ujikKCvZHL
— Yash Raj Films (@yrf) January 25, 2023
विशाल डडलानी की लोगों से खास अपील
पठान को लेकर विशाल ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा- कोई स्पॉइलर नहीं, कोई तस्वीर नहीं, कोई वीडियो नहीं. कृपया पाइरेसी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करें और ऐसे किसी भी अकाउंट की रिपोर्ट करें जो ऐसी कोई भी पोस्ट करता है.
Aaj tyohaar hai. #Pathaan #JaiHind 🇮🇳🤘🏽
No spoilers, no images, no videos please. Please support the battle against piracy and report any accounts that post any such thing. 🙏🏽 pic.twitter.com/bqLnCNJ1oO
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 25, 2023
कटरीना ने शाहरुख-दीपिका को खास अंदाज में किया विश
कटरीना कैफ ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को पठान के लिए गुड लक विश किया है. कटरीना ने टाइगर फिल्म से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरा दोस्त पठान एक खतरनाक मिशन पर है. राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह बेहद जरूरी है कि आप इस बारे में कुछ भी जाहिर न करें. अब आप सभी इस मिशन का हिस्सा हैं. कटरीना की इस पोस्ट को दीपिका पादुकोण ने रीशेयर करके उनपर प्यार लुटाया है.
पठान की स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे
25 जनवरी को पठान की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में गौरी खान, रानी मुखर्जी, विशाल डडलानी समेत कई सितारों को स्पॉट किया गया.
पठान की स्क्रीनिंग में जाते हुए दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone arriving at YRF Studios for #Pathaan screening pic.twitter.com/m93smdMKx1
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) January 24, 2023
गुजरात में 'पठान' का विरोध नहीं करेंगे बजरंग दल-वीएचपी
'पठान' के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन करने में आगे रहने वाले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल अब गुजरात में फिल्म का विरोध नहीं करेंगे. गुजरात में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने इस बारे में एक ऑफिशियल बयान जारी किया है. अपने बयान में उन्होंने 'पठान' में बदलाव करवाने के लिए सेंसर बोर्ड की प्रशंसा की और कहा कि अब फिल्म देखना या न देखना जनता के ऊपर है.
टिकट सेल्स में पठान ने KGF 2 को छोड़ा पीछे
पठान के रिलीज होने से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों- शोरों पर चल रही है. एडवांस बुकिंग में पठान ने कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए हैं. नेशनल चेन्स में पठान की रिलीज से पहले ही 5,21,000 टिकट्स बिक चुके थे. इसी के साथ पठान एडवांस फिल्म टिकट्स की सेल में सेकेंड हाइएस्ट फिल्म बन चुकी है.
Now 2nd HIGHEST FILM… 5,21,000 tickets sold at national chains. #Pathaan https://t.co/Z5dEIPCt0m
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2023
सिनेमाघरों के लिए बहार लेकर आई पठान
कोरोना काल के बाद से फिल्म बिजनेस काफी स्ट्रगल कर रहा है. कई बड़े बैनर की फिल्मों को दर्शक ना मिलने से शोज कैंसिल किए गए. वहीं, देश के कई सिनेमाघरों में ताले लग चुके थे. लेकिन शाहरुख खान की पठान इन बंद पड़े सिनेमाघरों के लिए बहार लेकर आई है. पठान की रिलीज के साथ देश के बंद पड़े कई सिंगल थियेटर्स खुल रहे हैं.
Bachpan mein saari filmein single screens par hi dekhi hain. Uska apna hi maza hai. Duas, Prathna aur Prayers karta hoon…aap sabko aur mujhe kaamyaabi mile. Congratulations on your re-openings. pic.twitter.com/LuF2TsCjvh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2023
इतने महंगे बिके पठान के टिकट्स
शाहरुख की कमबैक फिल्म को देखने के लिए लोग हजारों रुपयों का टिकट ले रहे हैं. 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, मूवी के टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं. लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए महंगे से महंगे टिकट्स लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिका है.
बेशर्म रंग पर हुई कंट्रोवर्सी
पठान का पहला गाना रिलीज होते ही फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण केसरी रंग की बिकिनी में दिखीं, जिसपर कई धार्मिक संगठन के लोगों ने आपत्ति जताई. उनका कहना है कि बेशर्म रंग गाने पर केसरी बिकिनी पहनना भगवा रंग का अपमान है.