scorecardresearch
 

Shahrukh khan ने बेटे आर्यन के बिना कैसे मनाई मैरिज एनिवर्सरी, तोड़ी 30 साल पुरानी परंपरा

शाहरुख खान भी अपने बेटे को लेकर इतना परेशान हैं कि उन्होंने पठान की शूटिंग भी रोक दी है. हाल ही में वे बेटे से मिलने भी पहुंचे थे. इसके अलावा हाल ही में शाहरुख खान और गौरी खान ने शादी के 30 साल पूरे कर लिए. मगर इस दौरान कोई जश्न कपल ने नहीं मनाया.

Advertisement
X
शाहरुख और गौरी
शाहरुख और गौरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख-गौरी ने नहीं मनाई शादी की सालगिरह
  • शाहरुख-गौरी की शादी के 30 साल पूरे

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए काफी मुश्किल वक्त चल रहा है. एक्टर के बेटे आर्यन खान मौजूदा समय में ड्रग्स केस में फंसने की वजह से जेल में बंद हैं और उन्हें बेल नहीं मिल पा रही है. वहीं शाहरुख के परिवार में इस बात से मातम छाया है. कोई भी त्योहार या इवेंट फीका पड़ गया है. शाहरुख खान भी अपने बेटे को लेकर इतना परेशान हैं कि उन्होंने पठान की शूटिंग भी रोक दी है. हाल ही में वे बेटे से मिलने भी पहुंचे थे. इसके अलावा हाल ही में शाहरुख खान और गौरी खान ने शादी के 30 साल पूरे कर लिए. मगर इस दौरान कोई जश्न कपल ने नहीं मनाया. 

Advertisement

नहीं मनाई शाहरुख-गौरी ने शादी की सालगिरह

शाहरुख खान और उनका परिवार इस समय इसी कशमकश में है कि किसी तरह से उनके बेटे आर्यन खान को बेल मिल जाए. मगर ये केस बढ़ते वक्त के साथ उलझता नजर आ रहा है. घर में टेंशन का माहौल है. यहां तक की शाहरुख और गौरी के लिए उनकी शादी की 30वीं सालगिरह का जश्न भी फीका रहा. इस मौके पर शाहरुख और गौरी ने सालगिरह ना सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया. शाहरुख के फैमिली फ्रेंड्स की तरफ से सुनने में आया है कि हर साल सालगिरह के मौके पर कपल कुछ ट्रेडिशनल रिचुअल्स भी फॉलो करते हैं. मगर इस बार शाहरुख ने ये रिचुअल भी स्किप कर दी है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

शाहरुख ने तोड़ी 30 साल से चली आ रही परंपरा

सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान हर साल गौरी को मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर कुछ ना कुछ गिफ्ट करते हैं. वे हर साल ऐसा करते आ रहे हैं. मगर इस साल उन्होंने ऐसा नहीं किया है. दिल्ली के दिनों से ही ये परंपरा चली आ रही थी. मगर इस साल शाहरुख खान ने गौरी को कुछ भी गिफ्ट में नहीं दिया है. हाल ही में गौरी खान भी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंची थीं.

Advertisement

Shah Rukh Khan's son Aryan Khan's drug case live updates: शाहरुख खान की मैनेजर गवाहों को कर रहीं प्रभावित, हाई कोर्ट में NCB की दलील 

वकील बेल दिलाने की कोशिश में लगे 

ड्रग्स केस में आर्यन खान को पहले एनसीबी ने कस्टडी में लिया इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सेशन कोर्ट से बेल की अर्जी रिजेक्ट होने के बाद अब मामला हाई कोर्ट में है. आर्यन के वकील उन्हें बेल दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं मगर एनसीबी भी इस मामले में पूरी तरह से सख्त है. हालांकि शाहरुख और फैमिली को बॉलीवुड का सपोर्ट मिल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि आर्यन को बेल कबतक मिलती है.

इनपुट: राजन मल्होत्रा 

Advertisement
Advertisement