बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लाडले आर्यन ड्रग्स केस मे जमानत मिलने के बाद घर वापस लौट चुके हैं. मन्नत के बाहर फैंस और मन्नत के अंदर परिवारवालों ने आर्यन खान का गर्मजोशी से स्वागत किया. बीते 28 दिन आर्यन खान के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं थे. जेल के उन मुश्किल भरे दिनों को आर्यन खान पूरी जिंदगी नहीं भुला सकेंगे.
बेटे आर्यन के लिए शाहरुख-गौरी ने तैयार किया खास रूटीन
इस बात की संजीदगी को उनके पेरेंट्स शाहरुख खान और गौरी खान अच्छे से समझते हैं. तभी तो कपल ने बेटे आर्यन खान के लिए स्पेशल रुटीन चार्ट बनाया है. इतनी कम उम्र में जेल जाना, विवादों में आना.. किसी की भी मानसिक स्थिति पर असर डाल सकता है. इसलिए आर्यन खान की लाइफ को बैक टू नॉर्मल करने के लिए किंग खान और गौरी ने खास तैयारी की है. ताकि आर्यन खान को जेल और ड्रग्स केस के ट्रॉमा से जल्द बाहर निकलने में मदद मिले.
आर्यन खान की रिहाई, अनन्या पांडे के लिए डबल सेलिब्रेशन, जानें वजह
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया, आर्यन खान को कई सारे हेल्थ चेकअप से गुजरना होगा. आर्यन के न्यूट्रिशन और उनकी अच्छी डाइट का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्हें बल्ड टेस्ट भी कराने होंगे. जेल में रहने से आर्यन की सेहत पर काफी असर पड़ा है. क्योंकि स्टारकिड ने जेल में अच्छे से खाना भी नहीं खाया था. ऐसे में मां गौरी को बेटे की सेहत बड़ी चिंता है. आर्यन के लिए एक्सपर्ट Nutritionists की सलाह पर स्पेशल डाइट तैयार की जाएगी.
फिजिकल चेकअप के अलावा, आर्यन की मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखा जाएगा. शाहरुख और गौरी ने बेटे के लिए काउंसलिंग सेशन प्लान किए हैं. ताकि वो अपनी जिंदगी के उस चैप्टर से बाहर निकल सके जिसने उन्हें अंदर से तोड़ा है. वे आर्यन को पार्टी और पब्लिक की नजरों से दूर रखना चाहते हैं.
आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप ड्रग केस में गिरफ्तार किया था. 28 दिन तक कैद में रहने के बाद शनिवार को आर्यन खान घर लौटे हैं.