scorecardresearch
 

फिल्में नहीं तो गाने कर लो, शाहरुख खान के फैंस को खुश कर देगा इस सवाल का जवाब

एक यूजर ने शाहरुख से पूछा- इस समय मूवी रिलीज एक अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है, डांस नंबर के बारे में क्या ख्याल है, जो हमें कुछ समय के लिए पकड़कर रख सके. इसके रिप्लाई में शाहरुख ने लिखा- नहीं यार अब तो बहुत सारी मूवीज ही आएंगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस के सवालों का जवाब दे रहे शाहरुख खान
  • फिल्म रिलीज को लेकर दिया जवाब
  • शाहरुख को पिछली बार जीरो में देखा गया था

एक्टर शाहरुख खान 2018 के बाद से स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं. 2018 में वो फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मी भी लीड रोल में थी. हालांकि, फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब अक्सर शाहरुख सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखते हैं. वो फैंस के साथ बातचीत करते हैं. शुक्रवार को उन्होंने Ask Me Anything सेशन में फैंस के कई सावलों के जवाब दिए.

Advertisement

एक यूजर ने उनसे पूछा- इस समय मूवी रिलीज एक अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है, डांस नंबर के बारे में क्या ख्याल है, जो हमें कुछ समय के लिए पकड़कर रख सके. इसके रिप्लाई में शाहरुख ने लिखा- नहीं यार अब तो बहुत सारी मूवीज ही आएंगी.


करण जौहर की वजह से भूखी रही थीं श्वेता बच्चन, डायरेक्टर की इस बात से हुईं नाराज

 


Emergency in India 1975: शोले का बदला क्लाइमैक्स, किशोर कुमार के गाने हुए बैन, बॉलीवुड पर ऐसे गुजरी इमरजेंसी
 

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में क्या पक रहा?

वहीं एक यूजर ने पूछा- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की किचन में इन दिनों क्या पक रहा है? इसके रिप्लाई में उन्होंने कहा- 'कुछ बहुत ही मसालेदार फिल्म.'

राजकुमार हिरानी संग काम कर रहे शाहरुख?

Advertisement

इसके अलावा एक यूजर ने ये भी सवाल किया कि क्या आप राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हो? इस पर उन्होंने कहा- बस उन्हें फोन करके रिक्वेस्ट करने जा रहा हूं. वो देर तक सोते हैं. बता दें कि बीते दिनों शाहरुख के राजकुमार हिरानी संग फिल्म को लेकर खबरें आई थी.

अपकमिंंग प्रोजेक्टस की बात करें तो वो फिल्म पठान में दिखेंगे. इस फिल्म को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ऐसी भी खबरें आई थीं कि इस फिल्म के लिए शाहरुख 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement