scorecardresearch
 

शाहरुख को क्या कहकर बुलाते हैं उनके बच्चे? एक्टर ने दिया ये जवाब

शाहरुख #AskSRK के तहत अपने प्रशंसकों से मुखातिब हुए और उनके सवालों के जवाब दिए. एक्टर से एक शख्स ने पूछा कि उनके बच्चे उन्हें क्या कह कर बुलाते हैं. एक्टर ने इसका जवाब भी दिया. 

Advertisement
X
परिवार के साथ शाहरुख खान
परिवार के साथ शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों यूएई में हैं और आईपीएल टूर्नामेंट में अपनी टीम की हौसलाफजाई करने परिवार सहित पहुंचे हैं. शाहरुख खान ऐसे तो इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं मगर लॉकडाउन में एक्टर को अपनी फैमिली और फैन्स के साथ वक्त बिताने का अच्छा समय मिला. शाहरुख  #AskSRK के तहत अपने प्रशंसकों से मुखातिब हुए और उनके सवालों के जवाब दिए. एक्टर से एक शख्स ने पूछा कि उनके बच्चे उन्हें क्या कह कर बुलाते हैं. एक्टर ने इसका जवाब भी दिया. 

Advertisement

ट्विटर पर शख्स ने शाहरुख से पूछा कि सुहाना, आर्यन और अबराम आपको डैड बुलाते हैं या डैडी. इसपर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा- पापा. बता दें कि शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. शाहरुख ने लॉकडाउन फेज में अपनी फैमिली के लिए कई सारी स्वादिष्ट डिसेज बनाईं. गौरी की मानें तो वे फुल टाइम कुक ही बन गए थे और सारा खाना वही बनाते थे. फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद शाहरुख खान ने अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और अभी भी उनका ये सिलसिला जारी है.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Day at the Races...My little ‘Gold Medal’ with his Silver and Bronze wins at the races today!!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

दुबई के थिएटर में कौन सी फिल्म देखेंगे शाहरुख

एक और शख्स ने शाहरुख खान से पूछा था कि क्या वे दुबई के थिएटर्स में दिलवाले दुल्हनियां देखने जाएंगे. मगर शाहरुख खान ने कहा था कि वे दिलवाले दुल्हनियां तो नहीं देखेंगे पर अगर उनकी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो वे उसे देखने जरूर जाएंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. उनके और प्रीति जिंटा की टीम किंग्स एलेवन पंजाब के बीच चौथी पोजिशन पाने की होड़ लगी हुई है. आने वाले दो मुकाबले दोनों टीमों के लिए कड़े होने वाले हैं और अगले राउंड में एंटर करने के लिहाज से अहम भी हैं.

 

Advertisement
Advertisement