सुजॉय घोष की फिल्म बॉब बिस्वास ने कोलकाता में शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग पिछले काफी समय से चल रही थी. शूटिंग खत्म होने पर शाहरुख खान ने रेड चिलीज के ट्वीट को री-ट्वीट किया और अभिषेक के साथ पूरी टीम को बधाई दी. बता दें फिल्म में बॉलीवुड अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म दीया अन्नपूर्णा घोष द्वारा निर्देशित है. अभिषेक बच्चन ने पिछले महीने अपने लुक से फैंस को चौंका दिया था. अभिषेक को अपने किरदार के लिए एक अलग ही अंदाज में देखा गया था.
बॉब बिस्वास के रैप की घोषणा करते हुए, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ट्वीट किया और लिखा "रैप ऑन वेरी स्पेशल फिल्म." रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के इस ट्वीट को उनके फैंस लाइक्स और कमेंट द्वारा खूब प्यार दे रहें हैं. बता दें रेड चिलीज ने एक तस्वीर भी साझा की है. उसमें अभिषेक बच्चन और सुजॉय को प्रोडूसर के साथ देखा जा सकते हैं. देखें ट्वीट:
इस फिल्म को शाहरुख खान प्रोडूस कर रहे हैं. शाहरुख के इस ट्वीट पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं और साथ में अपना प्यार भी जाहिर कर रहें हैं.
फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा ने किया है और निर्देशन की कमान संभाली है दिया अन्नपूर्णा घोष ने. बता दें कि अभिषेक फिल्म के पहले शेड्यूल को खत्म करने के बाद 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग पर जब निकले, तब उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसको उन्होंने कैप्शन दिया, " सभी सुरक्षित रहें, सुरक्षित तरह से सफर करें और हमेशा अपना मास्क पहने रखें "