शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 22 मई 2021 को सुहान 21 साल की हो गई हैं. उन्होंने अपना बर्थडे दोस्तों के संग सेलिब्रेट किया था. पिछले कुछ समय से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब उनका एक फोटोशूट वायरल हो रहा है, जोकि उनकी दोस्त पामर वेल्स द्वारा किया गया है. पामर वेल्स ने ये तस्वीरें अपने पेज से शेयर की है. तस्वीरों में उनका क्लोज उप लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
सुहाना की दोस्त ने शेयर की फोटो
पामर वेल्स ने ये पिक्चर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज से शेयर की है. फोटो में वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. पामर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए व्हाइट कलर का एक हार्ट बनाया है. फोटोज में आप सुहाना के साथ बाकी दोस्तों को भी देख सकते हैं. उनकी ये तस्वीर सुहाना के कई पेज पर भी देखने को मिल रही है, वहीं उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं.
तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा “सुहाना आप बेहद ही खूबसूरत है" दूसरे ने कहा, "बेस्ट ग्रुप" इसके अलावा बाकि लोगों ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
जब से सुहाना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है, तब से उनके 1.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इससे पहले उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपने गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय करती दिख रही थीं. आपको बता दें वो वीडियो सुहाना ने तो नहीं बल्कि उनकी एक दोस्त ने शेयर किया था. पामर ने अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना के बर्थडे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे सभी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आई थीं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क में रह रही हैं, जहां वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही हैं. वह अपने परिवार के साथ कोविड-19 महामारी के कई महीने बिताने के बाद जनवरी में वापस लौटीं. जहां शाहरुख और उनके छोटे भाई अबराम मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें गुडबाय करने पहुंचे थे. सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चलकर बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं. सुहाना खान, विलियम शेक्सपियर के प्ले 'रोमियो और जूलियट' में हिस्सा ले चुकी हैं जो लंदन में हुआ था. इसके अलावा वह शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में भी नजर आ चुकी हैं.