scorecardresearch
 

करण जौहर के शो Koffee With Karan में सुहाना खान करेंगी डेब्यू?

Koffee With Karan 7: करण जौहर के चैट शो में सुहाना खान के एंट्री करने की खबरें हर तरफ चर्चा में हैं. फैंस सुहाना को करण जौहर के शो में देखने के लिए बेकरार हैं. आप कितना एक्साइटेड हैं लेकिन इस खबर में कितना सच है?

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण हर गुजरते दिन के साथ सुपर इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. करण के शो में बॉलीवुड सेलेब्स अपने डार्क सीक्रेट्स रिवील करके फैंस को हैरान कर रहे हैं. अब ऐसी खबरें हैं कि करण जौहर के चैट शो में इस साल इंडस्ट्री की दो मोस्ट लविंग और ग्लैमरस स्टारकिड्स डेब्यू करने वाली हैं. कौन हैं ये, आइए जानते हैं. 

Advertisement

करण के शो में होगी सुहाना की एंट्री!

करण के शो में जल्द ही सुहाना खान और खुशी कपूर डेब्यू करेंगी. शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अपने बॉलीवुड ड्रीम और द आर्चीज में अपनी गैंग संग काम करने के एक्सपीरियंस पर बात करेंगी. ऐसी इन दिनों चर्चा है. लेकिन इन खबरों पर करण जौहर के करीबी सूत्रों का कहना है कि ये महज अफवाह है. ऐसा नहीं होने वाला है.

स्क्रीन पर सुहाना खान अपने द आर्चीज गैंग के साथ नहीं दिखेंगे. हालांकि, इसपर वैसे तो अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन खबर को अफवाह जरूर बताया जा रहा है. करण जौहर का शो हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. इस बार तो करण जौहर स्टार्स की पर्सनल लाइफ खोलने में लगे हैं. रिलेशनशिप स्टेटस से लेकर लव लाइफ से जुड़े सवाल कर रहे हैं. 

Advertisement

28 जुलाई के करण जौहर के एपिसोड में अनन्या पांडे और साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नजर आए. दोनों ने ही लव लाइफ और इन्टिमेसी को लेकर बात की. विजय इस समय किसी को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने नाम बताने से इनकार कर दिया है. वहीं, अनन्या पांडे को आदित्य रॉय कपूर काफी 'हॉट' लगते हैं. आने वाले एपिसोड में करीना कपूर खान और आमिर खान के आने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं. 

कहा जा रहा है कि करीना कपूर और आमिर खान, दोनों ही अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन्स के लिए आएंगे. साउथ और बॉलीवुड सिनेमा पर भी आमिर और करण इस शो में बात करते नजर आ सकते हैं. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. कहा जा रहा है कि आमिर खान ने पीवीआर के साथ एक मेगा डील की है. करीब 65 फीसदी स्क्रीन्स आमिर खान की फिल्म को मिलने वाली है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' भी इसी दिन रिलीज हो रही है. दोनों ही बड़े स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी! 

 

 

Advertisement
Advertisement