शाहरुख खान के लिए आज का दिन बहुत ही खास है. उनका बेटे आर्यन खान 27 दिन बाद जेल से रिहा होकर अपने घर 'मन्नत' वापस आ रहा है. उनकी इस खुशी में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है. लेकिन शाहरुख खान के को-एक्टर रहे पीयूष मिश्रा ने इसपर कुछ अलग रिएक्शन दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीयूष मिश्रा ने कहा- 'मेरा रिएक्शन क्या होगा? किया उसने, उसको बेल मिल गया, बाहर आ गया वो. अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने, समीर वानखेड़े जाने. मुझे उससे क्या मतलब है? ठीक है हो गया. जो किया है वो भुगतोगे आप. अपने अपने बच्चों को संभालें बस यही है.' पीयूष मिश्रा का ऐसा बयान लोगों को अटपटा जरूर लग सकता है. आर्यन की रिहाई पर पीयूष का यह बेरुखा बयान कुछ दूसरी ही बात का इशारा कर रहा है.
Aryan को बेल मिलने के बाद फूट-फूटकर रोईं गौरी खान, SRK को अक्षय-सलमान ने किया कॉल
शाहरुख संग इस फिल्म में किया काम
पीयूष मिश्रा, शाहरुख खान संग 1998 की फिल्म 'दिल से' में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में पीयूष ने सीबीआई ऑफिसर का रोल निभाया था. इसके बाद से शायद ही पीयूष और शाहरुख ने कभी दोबारा स्क्रीन साझा की.
दोस्त आर्यन खान-अरबाज मर्चेंट की बेल से खुश अनन्या के भाई, शेयर की Photos
30 अक्टूबर को आर्यन की रिहाई
आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर देर रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार किया था. सेशंस कोर्ट में आर्यन की जमानत खारिज होने के बाद शाहरुख ने बेटे की जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां आर्यन को जमानत मिल गई. उनकी रिहाई के लिए शाहरुख ने दिग्गज वकीलों की फौज लगा दी थी. 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से रिहा हो रहे हैं. उनकी घर वापसी पर शाहरुख के घर 'मन्नत' में खुशी का माहौल है.