scorecardresearch
 

Pathaan Trailer Release Date: कब रिलीज होगा 'पठान' का ट्रेलर? वीडियो में होगा ऐसा कुछ, झूम उठेंगे शाहरुख खान के फैंस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जनवरी 2023 वो ऐतिहासिक दिन है, जब दीपिका और शाहरुख की मूवी पठान के बारे में फैंस को और करीब से जानने का मौका मिलेगा. टीजर और गाने पहले से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं, ऐसे में सभी को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. 10 जनवरी को पठान का ट्रेलर रिलीज होगा.

Advertisement
X
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण

ब्रेकिंग...ब्रेकिंग... शाहरुख खान फैंस का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इस सवाल का जवाब मिल गया है. किंग खान फैंस काउंटडाउन शुरू कर दीजिए, क्योंकि पठान के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. खबरें हैं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी 2023 को रिलीज होगा.

Advertisement

कब रिलीज होगा ट्रेलर?

पठान का टीजर और इसके दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं. अब इंतजार था तो बस ट्रेलर के रिलीज होने का. 25 जनवरी को ये मूवी रिलीज होनी है. करीब 4 साल बाद किंग खान सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करेंगे. फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. ट्रेलर रिलीज को लेकर जो नया अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक,10 जनवरी 2023 वो ऐतिहासिक तारीख है, जब दीपिका और शाहरुख की मूवी के बारे में फैंस को और करीब से जानने का मौका मिलेगा. टीजर और गाने पहले से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं, ऐसे में सभी को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था.

ट्रेलर में क्या होगा खास?
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में ट्रेड सोर्स के हवाले से काफी कुछ बताया है. जिसके अनुसार, पठान का एक्शन पैक्ड ट्रेलर 2 मिनट 37 सेकंड का होगा. ये ट्रेलर काफी धमाकेदार होगा, इसमें वो सब कंटेंट होने वाला है जो फिल्म को हिट बनाएगा. ट्रेलर में दमदार एक्शन सीक्वेंस, स्केल, म्यूजिक और हीरोइज्म का भरपूर डोज होगा. ट्रेलर कुछ ऐसा होगा जो फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देगा. वे इस एक्शन से भरपूर फिल्म को थियेटर्स में देखने के लिए बेताब हो जाएंगे. पठान थियेट्रिकल इवेंट फिल्म है. इसका ट्रेलर ये बताएगा क्यों ये फिल्म बिग स्क्रीन के लिए बनी है. शाहरुख को इस तरीके से प्रेजेंट किया जाएगा, जिसकी ख्वाहिश एक्टर्स रखते हैं. फैंस के लिए ये लार्जर दैन लाइफ मोमेंट होने वाला है. वहीं शाहरुख और जॉन अब्राहम के बीच की जंग देखने लायक होगी. फिल्म में जॉन निगेटिव रोल में दिखेंगे.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक, फिल्म रिलीज से 2 हफ्ते पहले पठान का ट्रेलर रिवील करना यशराज बैनर की स्ट्रैटिजी है. पहले पठान का टीजर, फिर बेशर्म रंग और झूमो रे पठान को रिलीज करना सब प्लान्ड था. हालांकि अभी तक ट्रेलर रिलीज की डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. पठान को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. चौथी बार किंग खान और दीपिका साथ दिखेंगे. मूवी को तमिल, तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. अब देखना होगा मेकर्स की ये स्ट्रैटिजी कितनी कारगर साबित होती है.

पठान पर विवाद
पठान की रिलीज से पहले इसे लेकर काफी बवाल भी मचा है. इसके गाने बेशर्म रंग को खूब ट्रोल किया गया. दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकिनी को भगवा बिकिनी बताकर निशाने पर लिया गया. दीपिका के रिवीलिंग लुक को ट्रोल किया गया. फिल्म को लेकर राजनेताओं के साथ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. इन सभी विवादों को मद्देनजर रखते हुए सेंसर बोर्ड में मेकर्स को कुछ बदलाव भी सुझाए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement