scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan film Pathan Social Media Reaction: 'जश्न मनाओ किंग खान आ रहे हैं', पठान का टीजर देखकर बोले फैंस

फैंस के रिएक्शंस को यहां समेट पाना मुमक‍िन नहीं है, पर उनकी खुशी समझी जा सकती है. एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने भी फैंस की तरह ही शाहरुख खान के पोस्ट पर लिखा- 'किंग की वापसी!!!'.

Advertisement
X
शाहरुख खान (पठान फिल्म)
शाहरुख खान (पठान फिल्म)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पठान की रिलीज डेट अनाउंस
  • 25 फरवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म
  • सोशल मीड‍िया पर शाहरुख का स्वागत

आख‍िरकार पठान की रिलीज डेट आ ही गई. महीनों के इंतजार का मीठा फल मिल ही गया है. शाहरुख खान की अपकमिंग फ‍िल्म पठान का इंतजार कर रहे फैंस अब अगले साल 25 जनवरी तक बेफ‍िक्र रहेंगे. टीजर के साथ पठान का रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद सोशल मीड‍िया पर धुआंधार रिएक्शंस आने लगे हैं. 

Advertisement

फैंस पठान में शाहरुख खान की धुंधली सी झलक पाकर बेहद खुश हैं. ट्व‍िटर पर शाहरुख खान, किंग खान और पठान ट्रेन्ड कर रहे हैं. लोग जोर शोर से शाहरुख के कमबैक का स्वागत कर रहे हैं. देख‍िए यूजर्स ने कैसे अपने बादशाह का वेलकम किया है. 

ब्लैक बिकिनी ड्रेस पहन पेरिस फैशन वीक में पहुंचीं प्रेग्नेंट Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर लूट ली महफिल

एक यूजर ने लिखा- 'राजा वापस आ गया है.' दूसरे ने लिखा- 'मैं रो रहा हूं, तुम रो रहे हो सभी रो रहे हैं, हमारा राजा वापस आ गया.' एक और यूजर ने मीम शेयर कर लिखा- 'मिठाई बांट दीज‍िए, खुशी का माहौल है.' एक ने लिखा- 'क्या ये सच है, मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं.' आगे एक यूजर ने लिखा- 'ट्व‍िटर पर शाहरुख खान का राज होने वाला है और SRKians आज यहां हैं. पठान की अनाउंसमेंट ने नई ऊंंचाई और जोश भर दी है सभी में.'  

Advertisement

फैंस के रिएक्शंस को यहां समेट पाना मुमक‍िन नहीं है, पर उनकी खुशी समझी जा सकती है. एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने भी फैंस की तरह ही शाहरुख खान के पोस्ट पर लिखा- 'किंग की वापसी!!!'. 

रणवीर सिंह रिएक्शन

Shocking transformation: इंसान है या कंकाल? TV स्टार का डरा देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, न्यूड फोटो लीक

अभी तो बस पठान के रिलीज डेट की अनाउसंमेंट हुई है, तब ऐसा जश्न का माहौल है. जरा सोच‍िए, फिल्म का ट्रेलर आएगा तब क्या होगा. और अभी तो फिल्म के रिलीज में 10 महीने बाकी हैं, तब तक फैंस अपनी एक्साइटमेंट कैसे रोकेंगे.  

 

 

Advertisement
Advertisement