बुधवार को दिलीप कुमार का देहांत हो गया है. इस दौरान बॉलीवुड के सभी लोग पहुंचे, वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी देखा गया. दिवगंत के आवास पर पहुंचते समय शाहरुख स्पॉट किए गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई.
अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं और उनमें से एक सायरा बानो के बगल में बैठे शाहरुख खान की थी. जिस दौरान वे सायरा को संभाल रहे थे. तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गईं. हालांकि, SRK को घर के अंदर चश्मा पहनने पर लोगों ने उनपर सवाल उठाए और उन्हें ट्रोल किया.
शाहरुख को दर्शकों ने किया ट्रोल
फोटो में, SRK को सायरा के साइड में बैठा देखा गया जहां वे सायरा को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान शाहरुख धूप के चश्मे के साथ और बिना मास्क के नजर आए. कई लोगों को एक्टर की फोटो पसंद नहीं आई. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मास्क पहनना चाहिए, वो नहीं पहना है. स्टाइल मारने के लिए शेड्स पहने है इंटीरियर्स में भी. ये लोग साइंस से परे हैं."
वहीं एक अन्य यूजर ने शाहरुख को 'फर्जी' बताया और लिखा अंतिम संस्कार में धूप का चश्मा? बॉलीवुड नकली है. सिर्फ दिखावा है." एक अन्य यूजर ने अजीबोगरीब ट्वीट कर शाहरुख की मौजूदगी को उनके करियर से जोड़ दिया, उन्होंने ट्वीट में लिखा, "शाहरुख के कपड़े और बैठने का अंदाज दिखाता है कि उनका करियर सही रास्ते पर नहीं है"
SRK attending a funeral in full vibes and drip https://t.co/z0m6KZiTX8
— N (@__Dragunov) July 7, 2021
Sun glasses at funeral ? Bollywood is fake . Sirf dikhava hai
— Gundaa (@RoCcO_AmIt) July 7, 2021
Mask pehan naa chahiye, wo nahin pehna hai. Style marne ke liye shades pehne hai interiors main bhi. Ye log science se pare hai.
— Ashish Prajapati 🇮🇳 (@ashishp1209) July 7, 2021
Sharukh's dress and sitting style shows that his career is not on the right track.
— Na$রুল্লাহ (@imiddyaa) July 7, 2021
रोती हुईं सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला, दिलीप कुमार के जाने से दुखी इंडस्ट्री
शाहरुख खान दिवंगत अभिनेता के आवास पर डेनिम और व्हाइट टी-शर्ट में पहुंचे थे, जिसमें उनका सुपर फिट अवतार दिखाई दे रहा था. अभिनेता मुंबई में पठान की शूटिंग कर रहे हैं और उसी को लेकर काफी चर्चा में भी हैं.
Dilip Kumar नहीं रहे, 98 साल की उम्र में हुआ ट्रेजेडी किंग का निधन
दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया है. आपको बता दें कपल की कोई संतान नहीं थी. बता दें उनके निधन की जानकारी उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने अभिनेता के ट्विटर हैंडल से सुबह 8.01 बजे पोस्ट करके दी थी उन्होंने लिखा, "भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले अपने प्यारे दिलीप सहाब के निधन की घोषणा करता हूं. हम भगवान से हैं और उनकी ओर लौटते हैं."