बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हाल ही में मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे. शाहरुख को इस बात के लिए फैंस ने काफी सराहा. लेकिन उनके लुक को देख सबकी आंखें ठहर गईं. शाहरुख जम्मू से लौटे तो अपना फेस कवर किए हुए थे, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?
माता के चरणों में 'पठान'
शाहरुख खान की बात निराली है. यूं ही तो वो बॉलीवुड और फैंस के दिलों के किंग नहीं कहलाते हैं. हाल ही में उमराह करने गए शाहरुख अब मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे. जहां वो गए भी खास अंदाज में थे, लौटे भी बिल्कुल अलग तरह से. उनके लोग को देख लोग हैरत में पड़ गए. शाहरुख खान मीडिया की नजरों से बचते बचाते जम्मू पहुंचे थे. दर्शन के बाद सोमवार की शाम उन्हें अपना फेस कवर किए स्पॉट किया गया.
शाहरुख ने एक ओवरसाइज हुडी से अपना फेस छुपाया हुआ था. वहीं मास्क भी पहना हुआ था. शाहरुख के आगे-पीछे बॉडीगार्ड्स भी उन्हें कवर किए हुए चल रहे थे. ये बात उनके फैंस को थोड़ी खटकने लगी.
फैंस हुए शाहरुख के मुरीद
वैसे तो फैंस उनके हर अंदाज के कायल रहे हैं. यूजर्स ने उनके इस कदम की तारीफ भी की. एक यूजर ने कहा- ये सच्चे भारतीय हैं, ये हमेशा हर धर्म की इज्जत करते हैं. लेकिन वहीं कुछ फैंस शाहरुख से पूछ रहे हैं कि आपने अपना फेस क्यों कवर किया है.
शाहरुख खान इससे पहले सउदी में मक्का उमराह करने पहुंचे थे. जहां से उनकी तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थी. हाल ही में शाहरुख की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग भी रिलीज हुआ है. शाहरुख के साथ दीपिका की जोड़ी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. गाना ने रिलीज के एक घंटे के अंदर ही एक मिलियन व्यूज पार कर लिया था.
फिल्म पठान से शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पठान को लेकर फैंस क्रेजी होते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर की फिट बॉडी और ट्रांसफॉर्मेशन को देख लोग दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं. हर कोई बस फिल्म के रिलीज के इंतजार में है. पठान 25 जनवरी 2023 को थियेटर्स में रिलीज होगी.