scorecardresearch
 

बदल गया Shah Rukh Khan के 'मन्नत' का नेम प्लेट, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, लोगों ने दिया रिएक्शन

मन्नत के नेम प्लेट की डिजाइन बदल दी गई है. अब मन्नत को नया डिजाइन मिल गया है और यह हॉरीजॉन्टल के बजाय अब वर्ट‍िकल डिजाइन में तब्दील कर दी गई है. इस बदले हुए डिजाइन के कारण मन्नत ट्व‍िटर पर भी ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और उनका घर मन्नत
शाहरुख खान और उनका घर मन्नत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान का घर है मन्नत
  • टूर‍िस्ट प्लेस से कम नहीं है मन्नत
  • बदल गया मन्नत का नेम प्लेट

शाहरुख खान का घर 'मन्नत' ट्व‍िटर पर ट्रेंड कर रहा है. मन्नत की एक झलक देखने को लोग दूर-दूर से आते हैं. यह सिर्फ बॉलीवुड के किंग का घर ही नहीं बल्क‍ि फैंस के लिए एक टूर‍िस्ट डेस्ट‍िनेशन बन चुका है. हालांक‍ि लोगों को घर के अंदर आने की इजाजत तो नहीं, पर गेट के बाहर मन्नत के नेम प्लेट के साथ ही लोग अपनी फोटो ख‍िंचवाकर बेहद खुश हो जाते हैं. पर अब ये नेम प्लेट बदल गया है. 

Advertisement

जी हां, सही सुना, मन्नत के नेम प्लेट की डिजाइन बदल दी गई है. अब मन्नत की नेम प्लेट को नया डिजाइन मिल गया है और यह हॉरीजॉन्टल के बजाए अब वर्ट‍िकल डिजाइन में तब्दील कर दी गई है. इस बदले हुए डिजाइन के कारण मन्नत ट्व‍िटर पर भी ट्रेंड कर रहा है. फैंस ने मन्नत के नेम प्लेट के नए डिजाइन की फोटोज शेयर की है. लोग इस सरप्राइज से खुश हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मन्नत के पुराने नेम प्लेट से अपना लगाव जाह‍िर किया है.

Jersey Box Office Collection Day 1: KGF 2 की 'सुनामी' में डूबी जर्सी, शाहिद की फिल्म की धीमी शुरुआत, रहा फ्लॉप शो

क‍िसी को आया पसंद किसी ने कहा 'फील नहीं आ रहा'

एक यूजर ने लिखा- '#Mannat का विकास'. एक ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा- 'लगता है फिर से #Mannat का बुलावा आने वाला है...प्यार, स्टारडम, एहसास, पैशन और बेइंतहा मोहब्बत की निशानी...हम आपसे बहुत प्यार करते हैं शाहरुख सर..ये नेम प्लेट सिंपली Wow है.' एक यूजर ने मन्नत के पुराने नेम प्लेट से अपना प्यार बयां करते हुए लिखा- '@iamsrk अपने मन्नत का नया नेम प्लेट देखकर चौंक गए. मेरे लिए तो पुराने आइकॉन‍िक वाला नेम प्लेट बेशकीमती यादों से जुड़ा है, खुशी है क‍ि मैंने वहां फोटोज ली थी. वे क्लासी थे. नए वाले में वो फील नहीं कर पा रहा हूं...ये थोड़ा ऑड लग रहा है ब्लेंड नहीं कर रहा है.' 

Advertisement

Bachchhan Paandey में कृति सेनन को मिली Akshay Kumar से कम फीस, कही ये बात

शाहरुख खान की मन्नत को उसके नेम प्लेट की वजह से इतना ट्रेंड किया जा रहा है. मन्नत किंग खान के स्टारडम का सालों से गवाह रहा है. खैर जब नेम प्लेट की बात आती है तो इसे क्यों बदला गया, ये अभी नहीं पता चला है. वैसे दोनों ही नेम प्लेट्स अपने आप में खास थे. 

ये है शाहरुख की आने वाली फिल्में 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान कुछ बड़ी फिल्मों के साथ वापसी करने वाले हैं. फिल्म पठान से शाहरुख के लुक को खूब तारीफें मिल चुकी हैं. इस फिल्म में वे दीप‍िका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रहे हैं. Dunki उनकी एक और फिल्म है जिसमें वे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ कोलाबोरेट कर रहे हैं. इसके अलावा वे साउथ के मशहूर डायरेक्टर Atlee के साथ भी काम कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement