scorecardresearch
 

किंग खान हैं सेट से नदारद, शाहरुख बनकर ये कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग पूरी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मेें भले ही ऐक्टर की लाइफ में कितनी मुश्किलें आई हों, लेकिन शायद ही कोई ऐसा मौका होगा, जब शूटिंग रोक दी गई हो. इंडस्ट्री ने हमेशा शो मस्ट गो ऑन के रूल को फॉलो किया है. ऐसी स्थिती इंडस्ट्री के किंग खान के साथ है. बेटे आर्यन पर लगे केस की वजह से शाहरुख लायन के सेट पर नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में सेट पर उनकी जगह बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement
X
प्रशांत वाल्दे
प्रशांत वाल्दे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाउन में लायन फिल्म की कर रहे थे शूटिंग
  • संडे को नहीं पहुंचे सेट, इस look alike ने की शूटिंग
  • बेटे आर्यन के ड्रग्स केस मामले को लेकर हैं परेशान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक लंबे समय से फिल्मों में नदारद रहे हैं. जीरो के बाद किंग खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. 

Advertisement

वहीं इस साल शाहरुख ने एक साथ कई प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट कर दी थी. पठान और लायन की शूटिंग तो उन्होंने शुरू भी कर दी थी. 

ड्रग्स केस में आर्यन खान गिरफ्तार, शाहरुख से मिलने मन्नत पहुंचे सलमान खान

लायन फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

पिछले कुछ समय से शाहरुख साउथ फिल्म की रीमेक एटली की शूटिंग मुंबई के टाउन एरिया में कर रहे थे. बता दें, आर्यन पर लगे ड्रग्स केस की खबरों के बाद से ही वे सेट से नदारद हैं. सोर्स की मानें, तो शनिवार को रात के नौ बजे तक शाहरुख टाउन में शूट कर रहे थें. वहीं बीते दिन भी उनका शेड्यूल रखा गया था. लेकिन वे रविवार को सेट पर नहीं पहुंचे थे. 

सोर्स के अनुसार, सेट पर शाहरुख खान के बॉडी डबल के सहारे से ही शूटिंग की गई है. लायन में प्रशांत शाहरुख के बॉडी डबल हैं. 

Advertisement

Samantha-Naga Chaitanya ने लिया तलाक, पिछले एक महीने से होटल में रह रहे एक्टर!

प्रशांत वालदे कर रहे हैं शूटिंग

आजतक से बातचीत के दौरान प्रशांत ने बताया, मुझे नहीं पता है कि शाहरुख भाई किस वजह से रविवार को सेट पर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन मेरा पूरा शेड्यूल है. शूटिंग के लिए मुझे बुलाया गया है और अगले दिन भी मैं सेट पर ही रहूंगा. सेट पर वे क्यों नहीं हैं, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. मैं अपने काम से मतलब रखता हूं और मुझे जब-जब बुलाया जाता है, तो मैं आता हूं.

बता दें, किंग खान इस फिल्म के बाद अपनी आगामी प्रोजेक्ट पठान के लिए भी मुंबई से रवाना होने वाले थे. लायन की बात करें, तो यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म एटली की रीमेक है. किंग खान ने चार अगस्त से फिल्मसिटी में इसकी शूटिंग शुरू की थी. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement