बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आजकल कुछ ज्यादा ही अपने फैन्स को सरप्राइज दे रहे हैं. एक के बाद एक धमाका कर उन्हें रिझा रहे हैं. पहले बेवरेज का एड, फिर 'पठान' फिल्म की घोषणा और अब विजिट दुबई वीडियो. वीडियो के जरिए उन्होंने फैन्स को बताया है कि वह भी शाहरुख संग दुबई घूम सकते हैं. दरअसल, यह एक पेड पार्टनरशिप एड है. इसमें शाहरुख वह सभी चीजें करते नजर आ रहे हैं, जिसकी सलाह उन्हें फोन पर सुहाना खान देती हैं.
शाहरुख का एड वीडियो हुआ वायरल
वीडियो की शुरुआत होती है शाहरुख के सिग्नेचर स्टेप करने से, जहां शूटिंग खत्म हो जाती है. इसके बाद शाहरुख के पास सुहाना का फोन आता है, जिसमें वह अपने पापा को सलाह देती हैं कि उन्हें दुबई में एन्जॉय करना चाहिए. शाहरुख भी इस मौके का फायदा उठाते हुए पहले तो कोरियाग्राफर्स के साथ स्ट्रीट डांस करते हैं. बच्चों संग सेल्फी लेते हैं. दुबई स्ट्रीट्स की झलक दिखाते हैं. समंदर किनारे लड़कों संग फुटबॉल खेलते हैं और आखिर में नाइट लाइफ पार्टी एन्जॉय करते नजर आते हैं.
शाहरुख का यह वीडिये देख फैन्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. एक्टर का इस वीडियो में दमदार लुक नजर आ रहा है. वही लंबे बाल, डेपर लुक और चार्मिंग स्माइल से शाहरुख अपने फैन्स का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. काफी समय बाद शाहरुख सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. उनसे ज्यादा उनके फैन्स एक्साइटेड हैं.
क्या साल 2022 होगा आर्यन खान का डेब्यू ईयर, अमेजन प्राइम से चल रही बातचीत
शाहरुख खान पिछले कुछ महीने कॉन्ट्रोवर्सी में रहे. पहले तो बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के चलते शाहरुख का नाम सुर्खियों में रहा. इसके बाद लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर दुआ पढ़ने इन्हें भारी पड़ गया. इनकी फिल्म के बारे में बात करें तो वैसे तो जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण का 'पठान' से लुक सामने आ चुका है, लेकिन शाहरुख के चाहने वालों को फिल्म के टीजर में केवल उनकी आवाज ही सुनने को मिली है. लुक अभी तक रिवील नहीं किया गया है.