बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 90 के दशक में बाजीगर, दिल तो पागल है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है जैसी कई हिट फिल्में दीं. शाहरुख ने कॉमेडी में बेहतरीन किरदार निभाया. उन्होंने अब्बास-मस्तान की फिल्म बादशाह में अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद खूब नाम कमाया और एक अच्छी सफलता प्राप्त की. अब्बास-मस्तान की इस फिल्म को काफी प्रतिक्रियां भी मिली. आपको बता दें फिल्म बादशाह को बनाने में सात साल लग गए थे.
इस फिल्म को अगस्त, 1999 में लॉन्च किया गया था, लांच के दौरान शाहरुख ने बताया "जब हमने इस फिल्म को शुरू किया था तो शुरुआत में हमारी एक अलग कहानी थी और फिर हमने सोचा की इस तरह की कहानी को ना ही बनाया जाए. इसके बाद ये तो तय था कहानी को फिर से लिखना पड़ेगा. फिर बीच में कुछ तारीखों को लेके झंझट हुई. अब्बास मस्तान को एक फिल्म बनानी थी और मुझे भी अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए काम थे. इसलिए हमने फिल्म को रोक दिया था." उन्होंने कहा, "इसलिए इस फिल्म को पूरा करने में थोड़ा समय लगा है. लेकिन इस फिल्म का टाइटल सांग (बादशाह, ओ बादशाह) उसी दिन लिखा गया जिस दिन मेरी फिल्म बाजीगर रिलीज हुई थी. हां, यह एक लंबा समय रहा है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारा यह इंतजार व्यर्थ नहीं गया.
बता दें शाहरुख ने अपनी फिल्म बाजीगर के बारे में भी बहुत कुछ बताया. उन्होंने कहा, "बाजीगर के बाद, अब्बास-मस्तान को बहुत सफलता मिली. साथ में मैं भी बेहद सफल हुआ. इसलिए अगर हमें सफलता के लिए किसी भी तरह की चिंता करनी है तो हमें अभी जो सफलता मिली है उसके बारे में चिंता करना होगा. फिल्म बाजीगर के दौरान हम सभी ने एक साथ शुरुआत की थी. उस दौरान हम नए कलाकार थे. अब्बास-मस्तान ने भी तभी शुरुआत की थी बल्कि मैंने और काजोल ने भी तभी आगे बढ़ना सीखा था. शिल्पा शेट्टी कि बात करें तो फिल्म बाजीगर शिल्पा की पहली फिल्म थी. इसलिए हम सभी ने शुरुआत की थी और हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था. अब, अगर हम तब के समय कि तुलना अब करें तो हमें ज्यादा महेनत करने कि आवश्यकता है."
शाहरुख के वर्क फ्रंट कि बात करें तो, शाहरुख खान ने हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की पठान की शूटिंग शुरू की है. जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 2021 में स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह सेट है.