scorecardresearch
 

'पिता ने कहा था जो आजाद भारत मैं दे रहा हूं इसे वैसा ही रखना', Shah Rukh Khan का पुराना इंटरव्यू वायरल

लोग चाहें कितनी बार भी शाहरुख को मजहब के दम पर ट्रोल करें पर एक्टर ने कभी इन बातों पर गौर नहीं किया है. उन्होंने अपने देश भारत के प्रति अपने प्यार का सबूत कई दफा दिया है. इसी का एक प्रमाण एक्टर का पुराना इंटरव्यू है जब उन्होंने देश के लिए चंद बातें कही थीं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान का पुराना वीड‍ियो वायरल
  • लता दीदी के अंत‍िम संस्कार के बाद से चर्चा में एक्टर

लता मंगेशकर के अंत‍िम संस्कार में शाहरुख खान ने दुआ पढ़ने को लेकर खूब चर्चा बटोरी. उन्होंने लता दीदी को श्रद्धांजल‍ि देते वक्त उनकी आत्मा की शांत‍ि के लिए दुआ मांगी (फात‍िहा पढ़ना) और फूंक मारी. एक्टर का दुआ पढ़कर फूंक मारना कुछ लोगों को बहुत चुभा. लोगों ने शाहरुख पर थूकने का इल्जाम लगाते हुए ट्रोल किया और बुरा-भला कहा. हालांक‍ि कई लोगों ने शाहरुख का सपोर्ट किया और उनके भारतीय होने का गर्व जताया.

Advertisement

लोग चाहें कितनी बार भी उन्हें मजहब के दम पर ट्रोल करें पर एक्टर ने कभी इन बातों पर गौर नहीं किया है. उन्होंने अपने देश भारत के प्रति अपने प्यार का सबूत कई दफा दिया है. इसी का एक प्रमाण एक्टर का पुराना इंटरव्यू है जब उन्होंने देश के लिए चंद बातें कही थीं.

सड़क पर घायल मिले शख्स को गोद में लेकर दौड़े Sonu Sood, कार से पहुंचाया अस्पताल Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

भारत से शाहरुख के प्रेम का बखान करता ये इंटरव्यू  

शाहरुख कहते हैं- 'मुझे याद है जब हम बच्चे थे तब हमें एक निबंध लिखना पढ़ता था 'मेरा देश भारत', मुझे लगता है ये बदलना चाह‍िए, इसे ऐसा होना चाह‍िए 'भारत एक देश है और हम यहां के निवासी हैं', क्योंक‍ि हम इस देश के माल‍िक नहीं हैं, माल‍िकाना हक का यह मतलब नहीं कि ये सिर्फ हमारा भारत है, इसका मतलब तो ये है कि हमें इस देश के लिए क्या करना है, और उस संदर्भ में देखें तो हमें एंटी-नेशनल, एंटी-सोशल जो भी बड़े-बड़े नाम दिए जाएं, आख‍िर में वही लोग हैं जो खुद को भारत का हिस्सा नहीं समझते हैं. मुझे बहुत दुख होता है क्योंकि मेरे पर‍िवार ने भी इस देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है, तो मेरे लिए यह और भी दुख की बात है क्योंक‍ि यही लोग भारत को बर्बाद कर रहे हैं.' 

Advertisement

'जब भी मैं इस तरह की खबरें पढ़ता हूं तो बुरा लगता है, मुझे अपने पिता की कही बातें याद आती हैं. 'मेरे पिता ने कहा था- इस देश को वैसे ही आजाद रखना जैसा मैं तुम्हें दे रहा हूं.'

जब 20 साल के सैफ अली खान को Amrita Singh ने दिए थे 100 रुपये उधार, जानिए पूरा किस्सा

शाहरुख ने ये बात 1997 के एक इंटरव्यू में कही थी. उन्होंने ये भी बताया था कि उनके प‍िता, सबसे कम उम्र में आजादी की लड़ाई लड़ने वालों में से एक थे. आज जब लता मंगेशकर के अंत‍िम संस्कार में एक्टर को अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ, अपने धर्म के अनुसार श्रद्धांजल‍ि देते देखा गया, तो भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. एक तरफ शाहरुख दुआ करते तो एक तरफ पूजा प्रार्थना करती नजर आईं. इस तस्वीर पर लोगों ने दिल खोलकर कहा 'ये है अपना भारत'.   

 

Advertisement
Advertisement