scorecardresearch
 

साउथ बॉक्स ऑफिस के किंग नहीं बन पाए Shah rukh Khan, भौकाल मचाने से चूकी 'पठान', कमाई के आंकड़े सुन चौकेंगे

पुष्पा, केजीएफ, बाहुबली, आरआरआर का हिंदी कलेक्शन ताबड़तोड़ रहा था. लेकिन क्या शाहरुख खान की पठान का भी ऐसा ही जादू साउथ के सिनेमाहॉल्स में चला है? जवाब आपको निराश कर सकता है. देश-विदेश में भले ही पठान बंपर कमाई कर रही है. लेकिन साउथ के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई हिंदी वर्जन के मुकाबले बेहद कम है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

एक वक्त था जब साउथ मूवीज के हिंदी डब वर्जन को लोग सोनी मैक्स, स्टार गोल्ड, जी सिनेमा या बाकी चैनल्स पर देखकर ही एंटरटेन होते थे. पर अब वक्त बदल गया है. साउथ मूवीज को देखने के हिंदी ऑडियंस बिना देर किए सिनेमाहॉल जा रही है. बाहुबली, केजीएफ, पुष्पा जैसी मूवीज के शोज हिंदी बेल्ट में हाउसफुल गए हैं. साउथ की फिल्मों को नॉर्थ के सिनेमाघरों में अच्छी खासी स्क्रीन्स मिल रही हैं. साउथ की डब मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही हैं. लेकिन क्या पठान भी साउथ रीजन में अपना दमखम दिखा पाई है?

Advertisement

साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई पठान की कमाई?

ये सवाल इसलिए उठता है क्योंकि पुष्पा, केजीएफ, बाहुबली, आरआरआर का हिंदी कलेक्शन ताबड़तोड़ रहा था. कई फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. लेकिन क्या पठान का भी ऐसा ही जादू साउथ के सिनेमाहॉल्स में चला है? जवाब आपको निराश कर सकता है. देश-विदेश में भले ही पठान बंपर कमाई कर रही है. लेकिन साउथ के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई हिंदी वर्जन के मुकाबले बेहद कम है.

क्यों चूकी पठान?

पठान ने साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग जरूर की है. लेकिन जो भौकाल नॉर्थ में साउथ मूवीज को लेकर देखने पर मिलता है, उससे पठान चूकी है. थियेटर्स में शाहरुख खान की पठान के अलावा पोंगल पर रिलीज हुई दो बड़े साउथ स्टार्स की फिल्में पहले से बनी हुई थीं. तमिल फिल्में Varisu और Thunivu साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही हैं. पठान को इन दोनों मूवीज से साउथ में कड़ी टक्कर मिली है. संभव है कि Varisu और Thunivu के पहले से सिनेमाघरों में कब्जा जमाने की वजह से पठान को साउथ रीजन में मन मुताबिक स्क्रीन्स नहीं मिल पाई हों.

Advertisement

पठान ओरिजनली हिंदी में रिलीज हुई है. इसका तमिल और तेलुगू में डब वर्जन रिलीज किया गया है. पठान को भारत में 5500 और वर्ल्डवाइड 8000 स्क्रीन्स मिली थीं. इतना जरूर है पठान ने साउथ स्टेट्स में अपना चार्म खो रहे बॉलीवुड को उम्मीद की किरण दिखाई है. 

पठान ने 6 दिनों में साउथ में कितना किया कलेक्शन?
7 दिनों में पठान का इंडिया कलेक्शन 328. 25 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड मार्केट में शाहरुख की मूवी ने 7 दिनों में 640 करोड़ कमाए हैं. पठान ने साउथ बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 10.75 करोड़ कमाए हैं.

तेलुगू- 7.5 करोड़

तमिल- 3.25 करोड़

साउथ रीजन में जितना पठान ने 10 दिनों में कमाया है उससे कहीं ज्यादा केजीएफ 2 (53.95 करोड़), RRR (20.07 करोड़) ने पहले दिन हिंदी वर्जन में कमाए.

पहला दिन- हिंदी 55 करोड़, तेलुगू 1.5 करोड़, तमिल- 0.5 लाख
दूसरा दिन-  हिंदी 68 करोड़, तेलुगू 1.75 करोड़, तमिल-  0.75 लाख
तीसरा दिन- हिंदी 38  करोड़, तेलुगू 0.85 लाख, तमिल-  0.4 लाख
चौथा दिन- हिंदी 51.5 करोड़, तेलुगू 1.25 करोड़, तमिल-  0.5 लाख
पांचवां दिन- हिंदी 58.5 करोड़, तेलुगू 1.5 करोड़, तमिल- 0.75 लाख
छठा दिन- हिंदी 25.5 करोड़, तेलुगू 0.65 करोड़, तमिल- 0.35 लाख

अपने मकसद में कामयाब हुई पठान

पठान का साउथ बॉक्स ऑफिस पर भौकाल न मचने के पीछे कई वजहें हैं. पहली बात तो ये कि शाहरुख खान की मूवी पैन इंडिया फिल्म नहीं थी. इसे साउथ की दो ही भाषाओं में रिलीज मिली है. कन्नड़ और मलयालम में पठान को डब नहीं किया गया है. ऐसे में कमाई के आंकड़े केजीएफ, बाहुबली और आरआरआर जैसी पैन इंडिया फिल्म से कम होने लाजमी हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर बात इतनी है कि पठान से जिस गदर की उम्मीद थी, उसने वो मचाया है. किंग खान की बादशाहत बॉक्स ऑफिस पर गूंज रही है. इसके अलावा किंग खान फैंस को और क्या ही चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement