scorecardresearch
 

Shahrukh Khan की प्यारी बेटी Suhana Khan ने पोस्ट की Sun Kissed फोटो, लिखा 'डिस्टर्ब मत करो'

कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर सुहाना खान की पार्टी पिक्चर भी काफी वायरल हुईं थीं. ब्लैक टॉप में सुहाना अपने दोस्तों संग क्लब में मस्ती करती दिख रहीं थीं. सुहाना की सोशल मीडिया लाइफ देख कर पता चलता है कि उन्हें दोस्तों के साथ घूमना और पार्टी करने बेहद पसंद है.

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुहाना खान की नई पोस्ट
  • किंग खान की लाडली ने लिखा DND
  • सुहाना खान की Sun Kissed फोटो

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रह कर भी सुहाना खान अकसर हेडलाइंस में होती हैं. सुहाना खान पार्टी में जायें या सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करें, चंद देर में उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो जाते हैं. वहीं साल खत्म होने से पहले सुहाना अपनी नई पोस्ट को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर की, जिस पर अब तक ढेर सारे रिएक्शन आ चुके हैं.

Advertisement

सुहाना की लेटेस्ट पोस्ट 
काफी वक्त बाद सुहाना खान सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव दिखाई दे रही हैं. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक Sun Kissed क्लोजअप पिक्चर शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'डू नॉट डिस्टर्ब'. फोटो में सुहाना धूप में लेटी हुई दिख रही हैं. ब्लैक टॉप, लाइट मेकअप और बिखरे बालों में वो काफी स्मार्ट दिख रही हैं. सुहाना गले में हार्ट शेप पेंडेंट और कानों गोल्डन हूप ईयरिंग्स पहने हुए हैं. तस्वीर में सुहाना का फेस काफी ग्लो कर रहा है, जो उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल का सबूत भी है. 

महीनों बाद Shehnaaz Gill के चेहरे पर दिखी खुशी, दोस्त की सगाई में Zingaat गाने पर जमकर किया डांस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुहाना की लेटेस्ट पोस्ट पर उनकी प्यारी सखी शनाया कपूर का रिएक्शन भी आया है. शनाया ने सुहाना की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, Stoppppp. शनाया के अलावा माहिरा कपूर और भावना पांडे ने भी सुहाना की फोटो पर कमेंट किया है. माहिरा कपूर ने सुहाना की फोटो पर Glow लिखते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट की है. वहीं भावना पांडे ने हार्ट इमोजी बना कर अपना प्यार दिखाया है. 

Advertisement

BB 15: आधी रात को Rakhi Sawant को पड़ने लगा दौरा, घरवालों के उड़े होश

दोस्तों संग पार्टी करती आईं थीं नजर 
कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर सुहाना खान की पार्टी पिक्चर भी काफी वायरल हुईं थीं. ब्लैक टॉप में सुहाना अपने दोस्तों संग क्लब में मस्ती करती दिख रहीं थीं. सुहाना की सोशल मीडिया लाइफ देख कर पता चलता है कि उन्हें दोस्तों के साथ घूमना और पार्टी करने बेहद पसंद है. वो जिंदगी के हर खास मूमेंट को उनके फैंस के साथ शेयर करती हैं. बदले में फैंस भी उन्हें उतना ही प्यार देते हैं. 

अपने पापा को फॉलो करते हुए सुहाना खान भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती हैं. पर शाहरुख चाहते हैं कि सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखें. कुछ समय पहले ही सुहाना ने Tisch School of the Arts से अपनी पढ़ाई पूरी की है. 

Advertisement
Advertisement