हर साल सैंकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं. कोई हिट होती है, कोई फ्लॉप होती है, तो कोई सुपर हिट और डिजास्टर घोषित की जाती है. लेकिन इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के आधार पर ही तय किया जाता है, आपके फेवरेट सुपरस्टार्स के करियर का ग्राफ. तो चलिए, अब जबकि साल 2022 जाने की कगार पर खड़ा है और 2023 का वेलकम होने वाला है. तो चेक करते हैं, बॉलीवुड के तीन सुपर 'खान' यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का कैसा बीता साल और कैसा होगा आने वाला साल?
शाहरुख खान: सबसे पहले बात बॉलीवुड के किंग खान की ही कर लेते हैं. क्योंकि चार साल से शाहरुख बड़े पर्दे से गायब थे. इसके बाद जब शाहरुख ने स्क्रीन पर वाापसी की तो बैक-टू-बैक तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी. 2022 की बात करें तो, शाहरुख ने कोई बड़े प्रोजेक्ट्स या सोल हीरो वाले प्रोजेक्ट्स नहीं किए. लेकिन शाहरुख ने आर. माधवन की फिल्म रॉकेट्री में स्पेशल अपीयरेंस देकर फैंस को खुद की याद जरूर दिला दी. वहीं ब्रह्मास्त्र में किए उनके एक्सटेंडेड कैमियो को भला कोई कैसे भूल सकता है. 15 मिनट के वानरअस्त्र रोल में ही शाहरुख ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई उनके स्पिन ऑफ की मांग करने लगा.
2023 में शाहरुख खान बड़े प्रोजेक्ट्स और बडे़ वायदों के साथ उतरने वाले हैं. साल की शुरुआत के साथ ही उनकी मच-अवेटेड फिल्म पठान रिलीज को तैयार है. जिसके लिए बज क्रिएट होना अभी से शुरू हो गया है. 25 जनवरी, 2023 को दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के साथ पठान तो वहीं जवान और डंकी का भी डंका बजा हुआ है. अटली के डायरेक्शन में बन रही जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति होंगे. जो कई भाषाओं में 2 जून को रिलीज की जाएगी. वहीं राज कुमार हिरानी की डंकी साल के अंत में 22 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू और बमन ईरानी होंगे. ये तीनों ही हाई बजट फिल्में हैं. कुल मिलाकर किंग खान पूरे साल पर कब्जा जमाने की तैयारी पक्की की हुई है. शाहरुख सलमान खान की फिल्म टाइगर में भी पठान के कैरेक्टर में कैमियो देने वाले हैं.
सलमान खान: अब बात करते हैं बॉलीवुड के दबंग भाई जान सलमान खान की. सलमान खान ने भी 2022 में कोई बड़ी फिल्म नहीं की है. सलमान खान ने रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म वेद में कैमियो किया है. वहीं तेलुगू फिल्म गॉडफादर में भी एक एक्सटेंडेड कैमियो करते नजर आए. वहीं टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस को भी होस्ट कर हर ओर सुर्खियों में हैं. साथ ही सलमान ने शाहरुख की फिल्म पठान में भी एक कैमियो दिया है.
लेकिन साल 2023 की शुरुआत के साथ ही सलमान भी बॉलीवुड पर अपना दबदबा कायम रखने की पूरी तैयारी में हैं. सलमान खान ने इसकी तैयारी 2022 से ही शुरू कर दी है. सलमान ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म भाईजान का नाम बदलकर किसी का भाई किसी की जान कर दिया है. जो साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, दग्गुबाती वेंकटेश भी होंगे. वहीं सलमान यशराज बैनर की हाई बजट फिल्म फ्रेंचाइजी टाइगर 3 का भी हिस्सा होंगे. इस फिल्म को दिवाली तक रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है.
आमिर खान: बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान साल में एक ही फिल्म करते हैं, वो भी सुपर डुपर हिट होने वाली. लेकिन लगता है पिछले कुछ सालों से उनके करियर पर ग्रहण लगा हुआ है. 2022 में रिलीज आमिर की मच-अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी साबित हुई. 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई लाल सिंह चड्ढा ने महज 129 करोड़ का ही बिजनेस किया. इस फिल्म के राइट्स को खरीदने में ही आमिर को दस साल लग गए थे. इससे पहले आमिर की साल 2018 में हाई बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिदोस्तान रिलीज हुई थी. लेकिन वो भी टिकट खिड़की पर डिजास्टर साबित हुई थी. हालांकि आमिर ने एक दो गेस्ट अपीयरेंस दिए, लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो ये साल आमिर के लिए बेहद बुरा रहा. शायद इसलिए हम उनके आने वाले साल का आंकलन भी नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने खुद ही फिल्मों से ब्रेक लेने का ऐलान किया है.
लेकिन हम तो उम्मीद ही करेंगे कि तीनों खान के लिए ये नया साल कुछ नई उम्मीदें और अच्छी फिल्में लेकर आए.