सिनेमाघरों में 'पठान' की आंधी सी आ गई है. मूवी के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. 'पठान' देखने वाले इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यही वजह है कि शाहरुख खान की फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से अच्छा कलेक्शन किया है. 'पठान' का क्रेज और कमाई ने उन लोगों का मुंह बंद करा दिया है, जो कल तक बॉलीवुड फिल्मों की कहानियों पर सवाल उठा रहे थे. यही नहीं, 'पठान' और 'टाइगर' ने मिलकर बॉलीवुड को आगे तक ले जाने का फैसला किया है.
शाहरुख-सलमान बदलेंगे बॉलीवुड की दशा
काफी वक्त से फैंस को एक अच्छी फिल्म की तलाश थी. बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों ने बॉलीवुड पर कई सवाले भी खड़े किए. एक वक्त को ऐसा लगा कि इंडस्ट्री के पास शायद अच्छी कहानियां खत्म हो गई हैं. पर दोस्त पिक्चर अभी बाकी है. 'पठान' ने बॉलीवुड फैंस को नई आस दी है. 'पठान' में जबरदस्त एक्शन और VFX का कमाल देख कर हर कोई मेकर्स से काफी इंप्रेस नजर आ रहा है.
57 साल की उम्र में 'पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान के एक्शन सीन्स ने सभी को चौंका दिया है. सलमान पहले भी कई फिल्मों में एक्शन करते दिख चुके हैं. पर 'पठान' शाहरुख की पहली एक्शन मूवी है, जिसमें उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया है. सलमान ने फिल्म में भले ही कैमियो किया, लेकिन उनका किरदार दिल जीत लेने वाला रहा. दोनों की जुगलबंदी बता रही है कि ये जब भी साथ आएंगे पर्दे पर बड़ा धमाल होगा.
Bachon py nhi chor skty ye industry 💪✌🏻🔥 #Pathaan #ShahRukhKhan𓀠 #SalmanKhan𓃵 #Blockbuster #king #Bollywood #Tiger3 #PathanMovie#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/KL6Yd5Wgdq
— Incredible_Nishant (@CuteSanju16) January 26, 2023
शाहरुख-सलमान ने बड़ी जिम्मेदारी
'पठान' के जरिए सलमान खान और शाहरुख खान ने उनके चाहने वालों को बड़ा मैसेज भी दिया है. फिल्म के अंत में 'पठान' और 'टाइगर' दिल की बात शेयर करते दिखे. 'पठान', 'टाइगर' से कहता है, 'मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अब 30 साल हो गए, छोड़ देना चाहिए.' 'टाइगर' ने जवाब देते हुए कहा, 'लेकिन हमारी जगह लेगा कौन?'. 'पठान' कहता है कि 'हमें ही करना पड़ेगा भाई. देश का सवाल है. बच्चों पर नहीं छोड़ सकते.'
'पठान' में सलमान और शाहरुख की बातचीत भले ही फिल्म के लिए हो, लेकिन इनके डालॉग्स काफी रियल लगे. ऐसा लगा जैसे मानों दोनों सुपरस्टार्स दुनिया को स्ट्रांग मैसेज दे रहे हैं. इसके साथ ये भी कह रहे हैं कि हम फिर वापस आएंगे, वो भी बड़े धमाके के साथ.
आपको भी 'पठान' और 'टाइगर' के साथ आने का इंतजार है क्या?