बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी से उतरकर घर के अंदर जाते नजर आ रहे हैं. आठ साल के बेटे के बचाव में शाहरुख खान के कई फैन्स उतरे हैं. उनका ट्रोल्स से कहना है कि अबराम बहुत छोटे हैं, कम से कम उन्हें तो छोड़ दें.
अबराम के सपोर्ट में उतरे शाहरुख के फैन्स
बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में जेल में हैं. उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है. 13 अक्टूबर को आर्यन खान की बेल पर सुनवाई होगी. आर्यन के साथ 8 अन्य आरोपी भी हैं जो बैरक नंबर 1 में रह रहे हैं. सभी को आर्थर रोड जेल में रखा गया है. अनसीबी मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि आर्यन खान और अबारम खान दोनों ही मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं.
शाहरुख कान के फैन्स ने जब अबराम खान का यह वीडियो देखा तो वे उनके सपोर्ट में उतरे. एक फैन ने लिखा, "अबराम किसी भी चीज से जागरूक नहीं. हो क्या रहा है आखिर. कृपया ट्रोल करना इन्हें बंद करें." एक और यूजर ने लिखा, "बच्चे को छोड़ दें, इन्हें ट्रोल न करें." इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, "इस नॉनसेंस को कृपया बंद करें, यह एक बच्चा है, कम से कम इसे तो छोड़ दें."
Shah Rukh Khan से मिलने के लिए बेटे को लेना पड़ता है अप्वाइंटमेंट, NCB के सामने Aryan khan का खुलासा
बता दें कि शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान के जेल में होने के चलते नींद उड़ी हुई है. इंडिया टुडे ने शाहरुख खान के परिवार के करीबी दोस्त से इस बारे में बातचीत की. सूत्र ने बताया कि जब से आर्यन खान को लेकर खबर आई है शाहरुख खान और गौरी खान बेहद परेशान हैं. सूत्र के मुताबिक, 'उन्हें नहीं लगा था कि यह सब इतना लंबा चलेगा. जब आर्यन के गिरफ्तार होने की खबर से इंडस्ट्री को हिला दिया था, तब शाहरुख ने तुरंत कॉल करके देश के बेस्ट एक्सपर्ट्स से इस मामले पर कानूनी सलाह ली थी. सतीश मानशिंदे को कॉन्टैक्ट किया गया और उन्होंने शाहरुख को आश्वासन दिलाया था कि आर्यन जल्द ही इस मामले से बाहर निकल आएंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. कोर्ट के आर्यन की जमानत की अर्जी को खारिज करने से परिवार को बड़ा झटका लगा है.