बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है. एक्टर ने अपने करियर में खूब नाम और शोहरत कमाई है. मगर आज वे मुश्किल के दौर का सामना कर रहे हैं. उनके बेटे आर्यन को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. किंग खान के लिए ये मुश्किल समय है मगर एक्टर के फैंस लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. शाहरुख खान को बॉलीवुड से तो फुल सपोर्ट मिल ही रहा है साथ ही बाहर से भी उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनके घर मन्नत पहुंच एक्टर का हौसला बढ़ा रहे हैं.
शाहरुख के घर के बाहर सपोर्ट में आए फैंस
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के घर के बाहर की एक फोटो सामने आई है जिसमें शाहरुख खान के फैंस उनके घर के बाहर पोस्टर्स लगा रहे हैं और एक्टर के साथ इस मुश्किल वक्त में खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक पोस्टर शाहरुख के घर के बाहर लगा है जिसमें शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें हैं. इसी के साथ कैप्शन में लिखा है कि- दुनिया के कोने से हम सभी फैंस आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं. हम सब इस परीक्षा की घड़ी में आपके साथ खड़े हैं. टेक केयर किंग.
We Love You King and We Stand With You ❤️ pic.twitter.com/SE6r9PpTMg
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 5, 2021
फैंस का शाहरुख के लिए अनकंडिशनल लव
शाहरुख खान के फैंस का ये प्यार वाकई में अनकंडिशनल है. वैसे इंडस्ट्री से भी कई सारे एक्टर्स ऐसे हैं जो शाहरुख के सपोर्ट में आ रहे हैं. उनसे मिलने घर पर सलमान खान पहुंचे थे. बाद में सलमान खान की फैमिली भी शाहरुख से मिलने उनके घर पहुंची थी. इसके अलावा सुचित्रा कृष्णमूर्ती, सुनील शेट्टी, विवेक वासवानी, सिकंदर खेर, महीप कपूर और हंसल महेता समेत कई सारे एक्टर्स शाहरुख के सपोर्ट में उतरे हैं.
7 अक्टूबर तक कस्टडी में
आर्यन खान की बात करें तो 3 अक्टूबर को उन्हें ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और वे 7 अक्टूबर, 2021 तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे. एनसीबी ने ये दावा किया है कि आर्यन खान ने ड्रग्स लेने की बात को कबूला है और कहा है कि वे 4 सालों से ड्रग्स ले रहे हैं और वे ऐसा शौक के लिए करते हैं. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो वे भी अपने बेटे को लेकर परेशान हैं और मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं.