शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने लगभग दो साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वापसी की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कॉन्वोकेशन से अपनी फोटो पोस्ट की है. इंस्टाग्राम पर आर्यन की वापसी से उनके फैंस बहुत खुश हैं. सभी उनका स्वागत करने में लगे हुए हैं.
आर्यन ने फोटो शेयर कर लिखा 'ग्रेजुएशन पोस्ट के बारे में भूल गया था. कभी नहीं से बेहतर है देर ही सही.' इस पोस्ट में आर्यन ब्लैक हूडी के साथ अपनी यूनिवर्सिटी टी-शर्ट पहने देखे जा सकते हैं. उनके इस पोस्ट पर आर्यन के फैंस ने राहत की सांस ली है. यूजर्स लिखते हैं 'आखिरकार तुम आ गए.' 'लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तुम्हारा पोस्ट आया.'. इसके अलावा कुछ यूजर्स आर्यन को पापा शाहरुख खान की कार्बन कॉपी भी बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स की वजह से रिजेक्ट हुईं ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस
मई में हासिल की डिग्री
मालूम हो आर्यन ने अपना पिछला पोस्ट 12 सितंबर 2019 को किया था. अब लगभग दो साल बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोबारा से अपनी फोटो साझा की है. बता दें आर्यन ने हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफॉर्निया से ग्रेजुएशन पूरी की है. उन्होंने मई में अपनी डिग्री हासिल की है.
Saif Ali Khan संग पूल में Kareena Kapoor, मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटोज
आर्यन के ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज हुई थी वायरल
आर्यन के ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. उन्हें स्टेज पर अपनी डिग्री लिए देखा गया था. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आर्यन का आगे का प्लान क्या है इसपर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि शाहरुख ने एक दफा बताया था कि आर्यन को फिल्ममेकिंग में इंटरेस्ट है.