scorecardresearch
 

आर्यन की बेल लेने पहुंचीं Juhi Chawla के पास नहीं थीं खुद की फोटो, जज ने पूछा ये सवाल...

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि आर्यन खान को शुक्रवार शाम तक रिहा कर दिया जाएगा. रिहाई की फॉर्मेलिटीज पूरी की जा रही थीं मगर जरा सी देरी होने की वजह से आर्यन खान की रिहाई शुक्रवार के दिन नहीं हो सकी. अब शनिवार सुबह आर्यन को जेल से रिहा किया जाएगा.

Advertisement
X
जूही चावला
जूही चावला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जूही चावला ने पूरी की फॉर्मेलिटीज
  • कल जेल से बाहर आएंगे आर्यन खान
  • शुक्रवार को जेल में ही काटनी पड़ेगी रात

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाई कोर्ट से बेल तो मिल गई मगर उन्हें जेल से छुटकारा शुक्रवार के दिन भी नहीं मिल पाया. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि आर्यन खान को शुक्रवार शाम तक रिहा कर दिया जाएगा. रिहाई की फॉर्मेलिटीज पूरी की जा रही थीं, मगर तय समय तक बेल ऑर्डर जेल तक नहीं पहुंचा, जिसके चलते आर्यन की रिहाई एक दिन के लिए और टल गई. अब शनिवार सुबह आर्यन को जेल से रिहा किया जाएगा.

Advertisement

जज को खत्म करनी है प्रक्रिया

मामले की बात करें तो ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जज वीवी पाटिल अपने चैंबर में अभी भी बैठे हैं. उन्हें एक डाक्युमेंट पर साइन करना है. इसके बाद उसे सील कर के जेल भेजा जाएगा. अभी तक आर्यन के जमानती कागज जेल नहीं पहुंचाए जा सके हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि आर्यन की जमानती जूही चावला के डॉक्युमेंटेशन में कुछ कमी रह गई थी. कोर्ट के सिरिस्टेडर आनंदिनी फर्नेंडिस और निखिल मानशिंदे ने मराठी में फटकार भी लगाई और कहा कि- क्या आप लोगों ने पहले कभी स्योरिटी वर्क नहीं किया है?

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

जूही चावला ने पूरी की प्रक्रिया

बाद में जूही चावला की फोटो मंगाई गई और उसके बाद अब पेपर्स कम्प्लीट हो चुके हैं. मगर अभी भी डॉक्युमेंट्स पर जज का साइन होना बाकी है. राहत की बात ये है कि जूही चावला की तरफ से अब सारी फॉर्मेलिटीज पूरी हो चुकी हैं. अब सिर्फ बेल के पेपर्स को जेल में जमा करना है और कल आर्यन खान की रिहाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार सुबह 11 बजे के बाद से किसी भी वक्त आर्यन खान की रिहाई हो सकती है.

Advertisement

Aryan Khan Release Live Updates: आज नहीं होगी आर्यन की रिहाई, जेल नहीं पहुंची बेल ऑर्डर कॉपी

25 दिन से ज्यादा जेल में बिताया वक्त

शाहरुख खान के फैंस के लिए ये दुख की बात है और आज की रात भी शाहरुख के घर मन्नत में आर्यन की एंट्री नहीं होगी. मगर इस बात की श्योरिटी तो अब है ही कि आर्यन खान कल सुबह अपने घर मन्नत पहुंच जाएंगे. शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए ये वक्त काफी मुश्किल से भरा रहा. मगर इस दौरान शाहरुख खान को पब्लिक और बॉलीवुड का भरपूर सपोर्ट मिला. आर्यन के बेल की खबर सुनते ही मां गौरी खान खुशी से रोने लगी थीं. आज भी वे अपने बेटे की शक्ल नहीं देख पाएंगी, मगर शनिवार की सुबह मन्नत में उम्मीद की नई किरण के साथ आएगी और 25 दिन से ज्यादा वक्त जेल में बिताने के बाद आर्यन अपने घर पहुंचेंगे.

Live TV


 

Advertisement
Advertisement