बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन ड्रग्स से जुड़ा कोई ना कोई मामला सामने आता रहता है. अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. एनसीबी की टीम ने आर्यन खान से लंबी पूछताछ की, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. आर्यन खान के गिरफ्तार होने के बाद से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
शाहरुख की को-स्टार ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इसे दुखद करार दिया है. बता दें कि सुचित्रा, आर्यन के पिता शाहरुख खान संग कभी हां कभी ना फिल्म में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि- 'पेरेंट्स के लिए ये कभी भी आसान नहीं होता है कि वे अपने बच्चों को संकट में देखें. सभी के लिए दुआएं🙏' इससे पहले एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि- 'हमेशा बॉलीवुड पर जब हमारी इंडस्ट्री पर कुछ होता है तो हर चीज पर मीडिया टूट पड़ती है और समझती है कि ऐसा ही हुआ. बच्चे को एक मौका दें. सच सामने आने दीजिए. बच्चा है, उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है.'
Nothing harder for a parent than seeing their child in distress. Prayers to all 🙏
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) October 3, 2021
अन्य सेलेब्स और ऑडियंस भी अब धीरे-धीरे आर्यन खान की अरेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है. विवेक अग्निहोत्री ने भी आर्यन खान के अरेस्ट होने पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आज बॉलीवुड स्टार्स के लिए साइलेंस डे है. ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की मुश्किलें पहले से भी बढ़ीं थीं. और अब ये नया मामला भी सामने आ गया. शनिवार के दिन मुंबई से गोवा जा रही एक लग्जरी क्रूज में पार्टी हो रही थी जिसमें कई सारे युवा थे. इसी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पकड़े गए. इसके बाद एनसीबी ने उनसे पूछताछ की. इसमें आर्यन ने कहा कि उस पार्टी में उनके नाम पर कई सारे लोगों को इनवाइट किया गया था.
According to @narcoticsbureau Megastar’s son’s name is Megastar’s son.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 3, 2021
Sirf itna hi kaafi hai.
Today is a #SilenceDay for Bollywood’s krantikaris.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 3, 2021
आज बॉलीवुड के क्रांतिकारियों का मौन दिवस है। #NCBRaid
ड्रग्स पार्टी में Aryan का नाम, स्पेन में पठान की शूटिंग कैंसिल कर सकते हैं Shah Rukh Khan!
पठान की शूटिंग कैंसल कर सकते हैं आर्यन
बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान अपने बेटे के अरेस्ट की खबर सुनकर पठान के अपकमिंग शेड्यूल की शूटिंग कैंसल कर सकते हैं. उन्हें दीपिका संग फिल्म के लिए एक डांस की शूटिंग करने के सिलसिले में स्पेन जाना था. मगर मौजूदा हालात को देखते हुए शायद शाहरुख खान शूटिंग आगे के लिए टाल दें.