Shahrukh Khan son Aryan Khan drug case: बॉलीवुड एक्टर आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इनकी जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) हर संभव कोशिश में जुटी है कि आर्यन खान को बेल न मिले. वहीं, आर्यन खान की कानूनी टीम उन्हें जल्द जेल से बाहर लाने में लगी हुई है. इस दौरान एनसीबी का कहना है कि ड्रग्स केस में जो भी विटनेस हैं, उन्हें इन्फ्लूएंस करने की कोशिश की जा रही है. आर्यन की टीम ने प्रभाकर सैल कॉन्ट्रोवर्सी से एक हाथ की दूरी बना ली है और उनका कहना है कि इस मामले में उनकी किसी भी तरह से भागीदारी नहीं है.
खान की टीम ने दाखिल किया हलफनामा
सैल ने आर्यन खान केस में कहा था कि एनसीबी अधिकारियों ने प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया है. खान के पिता और उनकी मैनेजर के साथ टीम ने करोड़ों की डील की थी. आर्यन खान की कानूनी टीम ने कहा, "मेरिट के आधार पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया जाता है. उनके पास से किसी भी तरह के ड्रग्स नहीं पाए गए हैं और न ही उन्होंने इसका सेवन किया है."
एनसीबी ने जब आर्यन खान के मामले में जवाब दाखिल किया, इसके बाद खान की कानूनी टीम ने यह हलफनामा जमा किया है, जोकि दो पेज का है. इस हलफनामे में लिखा है, "लगे आरोपों से खान का कोई लेना-देना नहीं है. पब्लिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो जोनल डायरेक्टर एमजेडयब, मुंबई पर जो आरोप लगे हैं, वे पूरी तरह से पॉलिटिकल हैं. खान, विभाग के किसी भी व्यक्ति पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं. सैल ने जो चीजें कही हैं, उनसे खान का कोई लेना-देना नहीं है."
शाहरुख खान की मैनेजर गवाहों को कर रहीं प्रभावित, हाई कोर्ट में NCB की दलील
आर्यन खान का मानना है कि उनकी जमानत याचिका मेरिट के बेसिस पर सुनी जाए और उसी के आधार पर फैसला लिया जाए. आर्यन खान का सैल के साथ कोई कनेक्शन नहीं है. किसी भी तरह की दलीलों का विश्वास न किया जाए. आर्यन खान की कानूनी टीम हलफनामे को उस समय कोर्ट के सामने पेश करेगी, जब उनकी जमानत पर सुनवाई चलेगी.