scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar-Shah Rukh Khan: जिनके लिए दुआ पर ट्रोल हो रहे शाहरुख, उन लता के साथ ऐसा था SRK का रिश्ता

शाहरुख खान की एक्ट‍िंग, डांस लता मंगेशकर को काफी पसंद थे. शाहरुख के प्रोफेशनल लाइफ से लेकर उनके बेटे आर्यन खान की जमानत तक, लता और शाहरुख के बीच करीबी रिश्ता रहा है. दोनों की कैसी बॉन्ड‍िंग थी पढ़ें यहां.

Advertisement
X
लता मंगेशकर-शाहरुख खान
लता मंगेशकर-शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता मंगेशकर के अंत‍िम संस्कार पर शाहरुख खान
  • लता के पार्थ‍िव शरीर पर फूंक मारने को लेकर ट्रोल
  • गहरा था शाहरुख-लता का रिश्ता

अभी लता मंगेशकर की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनके अंत‍िम संस्कार पर मौजूद शाहरुख खान को लेकर बवाल मच गया है. 

Advertisement

92 वर्षीय लता मंगेशकर के निधन से देशभर में शोक पसरा हुआ है. रव‍िवार शाम श‍िवाजी पार्क में लता जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत‍िम विदाई दी गई. उन्हें अपना अंत‍िम प्रणाम कहने शाहरुख खान, रणबीर कपूर, जावेद अख्तर, अनुराधा पौडवाल समेत बॉलीवुड के कई मशहूर हस्त‍ियां पहुंचे. शाहरुख खान ने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ लता मंगेशकर को श्रद्धांजल‍ि दी. एक्टर ने दोनों हाथ फैलाए लता दीदी के लिए दुआ पढ़ी (फात‍िहा) और इस्लाम‍िक रीत‍ि-रिवाज के मुताब‍िक उनके पार्थ‍िव शरीर पर फूंका.

शाहरुख ने दुआ मांगने के बाद लता मंगेशकर के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए. लेक‍िन कुछ सोशल मीड‍िया यूजर्स को शाहरुख का दुआ पढ़ना और पैर छूना नजर ही नहीं आया, दिखा तो बस फूंक मारना. इसी बात का बखेड़ा खड़ा करते हुए लोगों ने शाहरुख को ट्रोल कर दिया है कि उन्होंने लता मंगेशकर के पार्थ‍िव शरीर पर थूका. हालांक‍ि ये कतई सच नहीं है. वीड‍ियो में इस बात का सबूत भी है. 

Advertisement

Shah Rukh Khan Lata Mangeshkar: शाहरुख खान के लता जी के लिए दुआ पढ़ने और फूंकने के पीछे है ये इस्लामिक परंपरा 

शाहरुख खान-पूजा ददलानी

शाहरुख से था लता को बेहद लगाव 

शाहरुख खान और लता मंगेशकर के बीच जो गहरा रिश्ता था, उससे शायद कुछ लोग अनजान हैं. यही वजह है कि लोग शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं. हकीकत तो ये है कि लता और शाहरुख, एक दूसरे की बहुत कद्र करते थे. शाहरुख लता मंगेशकर को दूसरों की तरह ही 'दीदी' बुलाया करते थे, पर उनके कहने और उनके मायने खास थे. लता मंगेशकर भी शाहरुख की बहुत इज्जत करती थीं. वे शाहरुख की कला को काफी पसंद करती थीं. आइए जानें लता दीदी शाहरुख के लिए क्या सोचती थीं. 

आर्यन की जमानत पर लता ने दिया था ये बयान  

लता मंगेशकर पर लिखी एक किताब 'Lata Mangeshkar...in her own voice' में इसका जिक्र है. शाहरुख की प्रतिभा ने लता मंगेशकर का दिल छू लिया था. किताब के मुताब‍िक लता मंगेशकर कहती हैं- 'शाहरुख खान कई तरह के रोल्स कर सकते हैं. डर और बाजीगर में वे विलेन थे और फिर दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे में, उन्होंने रोमांट‍िक हीरो को फिर से पर‍िभाष‍ित किया.'

शाहरुख खान-लता मंगेशकर अवॉर्ड फंक्शन में

पिछले साल शाहरुख खान के जन्मद‍िन पर लता मंगेशकर ने उन्हें बधाई संदेश भेजा था. ये वो समय था जब शाहरुख का बेटा आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत मिली थी. शाहरुख के लिए अपना संदेश भेजने के अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसमें लता मंगेशकर ने शाहरुख के लिए सिवाय तारीफों के और कुछ नहीं कहा था. 

Advertisement

Lata Mangeshkar को कौन सा गाना लगा था मुश्किल? स्वर कोकिला ने दिया था ये जवाब

लता दीदी कहती हैं- 'मैं इतनी खुश हूं ये सुनकर क‍ि उनका बेटा आख‍िरकार घर आ गया है. मैं शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी का दर्द बस महसूस कर सकती हूं.' लता ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख को पहली दफा सीर‍ियल फौजी में देखा था. उनके अनुसार 'मैंने शाहरुख खान को पहली बार सीर‍ियल फौजी में देखा था. वो दूरदर्शन का दौर था. उस वक्त भी उनमें कुछ खास बात थी. फिर मैंने उन्हें फिल्म चमत्कार में उर्म‍िला मातोंडकर के साथ देखा. शाहरुख की परफॉर्मेंस मासूमियत और ईमानदारी से भरी थी. बाद में मैंने दीवाना और बाजीगर देखी जिसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था. ये साफ था कि शाहरुख किसी भी तरह का रोल निभा सकते हैं.' 

शाहरुख के पक्ष में बोलती थीं लता 

कुछ मौकों पर जब शाहरुख को लेकर विवाद हुए तब लता दीदी ने इसपर शाहरुख का साइड भी लिया है. कुछ साल पहले जब शाहरुख खान को लॉस एंजेल‍िस एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था, तब लता मंगेशकर से भी इसपर उनका रिएक्शन मांगा गया. लता ने इंटरव्यू में बस शाहरुख का पक्ष लेते हुए मजाक‍िया लहजे में कहा- 'शाहरुख पतला हो गया होगा, इसल‍िए उसे पहचान नहीं पाए होंगे'. साफ है कि लता के सामने शाहरुख की गलत‍ियां भी माफ है. 

Advertisement

लता मंगेशकर को शाहरुख का डांस भी पसंद था. वे कहती हैं- 'मुझे याद है कि उन्होंने (शाहरुख ने) कहा था कि उन्हें नृत्य और ताल की कोई समझ नहीं है. पर जब मैंने 'रुक जा ओ दिल दीवाने' में उन्हें देखा. उसमें इतनी सही एक्ट‍िंग किया था उन्होंने. फिर छैंया छैंया में उनका डांस. वे किसी सपने की तरह आगे बढ़ रहे थे.' 

लता मंगेशकर और शाहरुख खान, दोनों बर्थडे पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना कभी नहीं भूलते. एक दफा लता मंगेशकर ने शाहरुख को बर्थडे विश करते हुए दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे फिल्म से उनका एक गाना भी डाउनलोड किया था. उन्होंने इसे शाहरुख खान की प्रतिभा के प्रति आदर जताते हुए ट्र‍िब्यूट दिया था. 

Lata Mangeshkar Tribute: जिंदगी का हर मौसम देखा, अब विदा लेने का वक़्त है...

शाहरुख के हिट गानों में लता मंगेशकर की आवाज 

लता मंगेशकर ने शाहरुख खान की कई फिल्मों में उनके फीमेल अपोज‍िट के लिए आवाज दी है. दिल से, दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे, डर, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, दिल तो पागल है, वीर-जारा फिल्मों में लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. ये फिल्में शाहरुख खान की हैं.  

लता मंगेशकर ने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे में 'मेरे ख्वाबों में जो आए', 'तुझे देखा तो ये जाना सनम', 'मेहंदी लगा के रखना', 'हो गया है तुझको तो प्यार सजना' गाया था. इसके बाद दिल में 'जिया जले' गाना गाया. हालांक‍ि ये गाना प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया था लेक‍िन शाहरुख फ‍िल्म का हिस्सा थे. फिल्म दिल तो पागल है में लता मंगेशकर ने सभी गाने गाए थे. ये गाने थे 'दिल तो पागल है' 'अरे रे अरे ये क्या हुआ', 'ढोलना' 'ले गई ले गई', 'एक दूजे के वास्ते' आद‍ि. कभी खुशी कभी गम का टाइटल ट्रैक, मोहब्बतें में हमको हमीं से चुरा लो, वीर-जारा में 'तेरे लिए हम भी जिए' गाना गाया था. लता की आवाज में ये सभी गाने सुपरह‍िट रहे हैं. इन गानों में प्यार और दर्द दोनों का एहसास है.

Advertisement

इसे शाहरुख खान की खुशक‍िस्मती ही कहेंगे कि उन्हें लता दीदी संग काम करने का मौका मिला. उनके दिल में शाहरुख की अलग जगह थी और शाहरुख के मन में लता दीदी के लिए बेइंतहा प्यार.  

 

Advertisement
Advertisement