scorecardresearch
 

शाहरुख खान की दो फिल्मों पर लगा ब्रेक, आर्यन खान की गिरफ्तारी बनी वजह

शाहरुख अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण संग स्पेन जाने वाले थे. दोनों ही वहां एक सॉन्ग को शूट करने वाले थे, लेकिन अब उसपर भी ब्रेक लग गया है. शाहरुख के बेटे आर्यन खान के केस को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने ही इन्हें होल्ड पर डाल दिया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख की दो फिल्मों पर लगा ब्रेक
  • पर्सनली हैं परेशान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में जबसे गिरफ्तारी हुई है, एक्टर की दो फिल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है. कहना मुश्किल है कि शाहरुख आखिर कब शूटिंग पर वापस लौट पाएंगे. शाहरुख खान कुछ दिनों पहले तक दो फिल्मों पर काम कर रहे थे. इसमें पहली थी 'पठान' और दूसरी, डायरेक्टर एटली की फिल्म 'लायन'. शाहरुख अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण संग स्पेन जाने वाले थे. दोनों ही वहां एक सॉन्ग को शूट करने वाले थे, लेकिन अब उसपर भी ब्रेक लग गया है. शाहरुख के बेटे आर्यन खान के केस को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने ही इन्हें होल्ड पर डाल दिया है. 

Advertisement

दो फिल्मों की शूटिंग पर लगा ब्रेक
इंडिया टुडे संग इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने बताया कि शाहरुख खान को फिल्मों के होल्ड पर जाने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. शाहरुख, आर्यन की गिरफ्तारी से पहले साउथ मुंबई में शूट कर रहे थे. कुछ फाइट सीन्स थे, जिन्हें मेकर्स रैपअप करने की कोशिश में जुटे थे. अब सभी पर ब्रेक लग गया है. को-स्टार दीपिका पादुकोण ने भी अपनी डेट्स को रिलीज कर दिया है जो उन्होंने पठान की शूटिंग के लिए रखी हुई थीं. वह अब इस दौरान अपने बाकी के कमिटमेंट्स को पूरा करती नजर आएंगी और एड शूट्स के साथ एंडॉर्समेंट्स भी करेंगी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

दीपिका के पास फिल्म 'द इनटर्न' है, जिसपर वह काम करना शुरू कर सकती हैं. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन संग नजर आएंगी. 'पठान' की डेट्स को वह यहां एडजस्ट कर सकती हैं. फिल्म की टीम अब तभी दोबारा शूटिंग शुरू करेगी जब शाहरुख खान पूरी तरह से तैयार होंगे. 

Advertisement

आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का एफिडेविट में दावा

एक और शख्स ने कहा कि शाहरुख खान इस समय 12-13 स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं, जिनपर वह साल 2022-23 में काम करते नजर आ सकते हैं, लेकिन अब इनपर भी ब्रेक लग चुका है. इस समय शाहरुख खान के लिए मुश्किल समय है. वह पर्सनल लेवल पर काफी परेशान हैं. शाहरुख खान के पास हर टैलेंट, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का सपोर्ट है. सभी का कहना है कि वह पहले इस समस्या से बाहर आएं, इसके बाद काम पर फोकस करें और वह उनके साथ हैं. प्रोजेक्ट्स पर तब तक के लिए होल्ड रखना ही ठीक है. 

 

Advertisement
Advertisement